नुसरत जहां को अचानक सांस लेने में हुई दिक्कत, अस्पताल में किया गया भर्ती

अभिनेत्री से राजनेता बनीं और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बताया जा रहा है कि उन्होंन किसी दवा का ओवरडोज कर लिया था। रविवार रात करीब 9:30 बजे उन्हें अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल (कोलकाता) में भर्ती कराना गया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 6:18 AM IST / Updated: Nov 18 2019, 02:00 PM IST

कोलकाता. अभिनेत्री से राजनेता बनीं और टीएमसी सांसद नुसरत जहां को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बताया जा रहा है कि उन्होंन किसी दवा का ओवरडोज कर लिया था। रविवार रात करीब 9:30 बजे उन्हें अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल (कोलकाता) में भर्ती कराना गया। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

शनिवार को पति के जन्मदिन पर कर रही थीं पार्टी


- सूत्रों के अनुसार, नुसरत जहां को शनिवार को अपने पति निखिल जैन के जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था।

- टीएमसी के सांसद के प्रवक्ता ने कहा, उन्हें सांस लेने संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले भी उन्हें यह दिक्कत हो चुकी है। हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

- नुसरत जहां ने 2019 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सायंतन बसु के खिलाफ 350,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

- टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी को अब पांच महीने से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों ने तुर्की में शादी की थी और उसके बाद नुसरत जहां ने संसद में शपथ ली। अपनी शादी के समय नुसरत को सिंदूर लगाने और हिंदू त्योहारों को मनाने को लेकर विवाद हुआ था।

Share this article
click me!