School Jobs Scam: तृणमूल कांग्रेस ने कहा- दोषी साबित हुए तो मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ होगी कार्रवाई

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कहा है कि मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) अगर स्कूल नौकरी घोटाले (school jobs scam) में दोषी साबित होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। पार्टी का मंत्री की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने शनिवार को कहा कि मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) अगर स्कूल नौकरी घोटाले (school jobs scam) में दोषी साबित होते हैं तो पार्टी और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि वर्तमान में पार्टी चटर्जी को कैबिनेट मंत्री या तृणमूल कांग्रेस के महासचिव के पद से नहीं हटाएगी। 

पार्टी ने यह भी दावा किया कि उसका गिरफ्तार मंत्री की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से कोई संबंध नहीं है। ईडी ने अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए जब्त किया था। घोष ने कहा कि टीएमसी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। अगर कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दोषी ठहराया तो पार्टी और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। ईडी द्वारा चटर्जी को गिरफ्तार किए जाने के नौ घंटे बाद पार्टी की प्रतिक्रिया आई।

Latest Videos

डरी हुई है भाजपा
चटर्जी को ईडी ने 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। टीएमसी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने दावा किया कि अगर चटर्जी भाजपा में शामिल होते तो उन्हें कोई नहीं छूता। भगवा पार्टी वॉशिंग मशीन में बदल गई है। हमने देखा है कि यदि कोई दोषी नेता भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह आरोप से मुक्त हो जाता है। ऐसा लगता है कि 21 जुलाई को पार्टी की शहीद दिवस रैली में जुटी भारी भीड़ से भाजपा डरी हुई है।

यह भी पढ़ें- ED ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता को किया गिरफ्तार, बिगड़ी बंगाल के मंत्री की सेहत, अस्पताल में हुए भर्ती

हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया था जांच का निर्देश
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रूप -सी और डी के कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इस भर्ती में घोटाला होने के आरोप लगे थे। कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का  निर्देश दिया था। इसके बाद से केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच कर रही है। ईडी घोटाले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- West Bengal Teacher Recruitment Scam: कैसे शिकंजे में फंसे पार्थ चटर्जी, 5 प्वाइंट्स में जानें पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute