सार

शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) केस में गिरफ्तार हुए पार्थ चटर्जी को सेहत बिगड़ने पर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईडी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। 

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) केस में गिरफ्तार हुए पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और  पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत बिगड़ गई है। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट ने पार्थ को दो दिन की ईडी (Enforcement Directorate) की हिरासत में भेजा था। कोर्ट से उन्हें अगली पेशी तक अस्पताल में रहने की अनुमति मिली है। 

दूसरी ओर ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। ईडी ने शुक्रवार को उनके घर से करीब 20 करोड़ रुपए बरामद किए थे। गिरफ्तारी के बाद अर्पिता ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। यह सब बीजेपी की साजिश है।

26 घंटे की पूछताछ के बाद हुए थे गिरफ्तार
कोलकाता की एक कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी हिरासत में भेजा है। ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चटर्जी को गिरफ्तार था। उन्हें बैंकशाल कोर्ट में जज के सामने पेश किया गया। शनिवार होने के चलते कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत सुनवाई नहीं की। चटर्जी को करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।

हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया था जांच का निर्देश
पश्चिम बंगाल में 2014 और 2016 में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रूप -सी और डी के कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इस भर्ती में घोटाला होने के आरोप लगे थे। दो अभ्यर्थियों ने भर्ती में घोटाला का आरोप लगाया था और हाईकोर्ट में याचिका लगाकर जांच की मांग की थी। कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- West Bengal Teacher Recruitment Scam: कैसे शिकंजे में फंसे पार्थ चटर्जी, 5 प्वाइंट्स में जानें पूरा मामला

ईडी घोटाले में मनी ट्रेल पर नजर रख रही है। ईडी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में दो मंत्रियों सहित करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर एक साथ छापेमारी की और करीब 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। पार्थ चटर्जी से 2014 से लेकर 2021 तक शिक्षा मंत्री थे। वह ममता बनर्जी की सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखते हैं। वर्तमान में उनके पास वाणिज्य, उद्योग, संसदीय कार्य समेत कई मंत्रालयों का प्रभार है।

यह भी पढ़ें-  ममता बनर्जी के मंत्री की खास बांग्ला फिल्मों की फ़्लॉप एक्ट्रेस के घर कूड़े की तरह मिले 21 करोड़ के नोट