मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने के वादे मोदी सरकार पूरा करने के लिए लोकसभा में मंजूरी के लिए विधेयक रखेगी। सरकार का इस दिशा में ये दूसरा कदम होगा। इससे पहले मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने विधेयक का मसौदा पेश किया था। बिल चर्चा के बाद इसे पारित करने की संभावना है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है। पीएम मोदी इस बिल को लेकर अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर चुके है। आइए हम बतातें बिल से जुड़ी अहम बातें......
नई दिल्ली. मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने के वादे को मोदी सरकार पूरा करने के लिए लोकसभा में मंजूरी के लिए ट्रिपल तलाक विधेयक रखेगी। सरकार का इस दिशा में ये दूसरा कदम होगा। इससे पहले मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने विधेयक का मसौदा पेश किया था। बिल पर चर्चा के बाद इसे पारित करने की संभावना है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है। पीएम मोदी इस बिल को लेकर अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर चुके है। यह है बिल से जुड़ी अहम बातें......
बिल से आपत्ति और सहमति
राज्यसभा में अटक सकता है बिल
सद के पहले सत्र में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से अपील की थी कि वो समान नागरिक संहिता और शाहबानों केस की तरह यह मौका हाथ से न गंवाए। लोकसभा में सरकार को बहुमत है लेकिन बिल राज्यसभा में अटक सकता है। राज्यसभा में सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है।