
कोलकाता. मुर्शिदाबाद में तिहरे हत्याकांड में आरोपी की पहचान हो चुकी है। हत्यारे का नाम उत्पल बेहरा है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उत्पल ने बताया,"मृतक बंधु प्रकाश से 24 हजार रुपए लेने थे। लेकिन वह रुपए वापस नहीं कर रहा था। पैसे वापस मांगने पर गालियां देता था। इसलिए पूरे परिवार की हत्या कर दी।" मंगलवार को बंधु प्रकाश पाल, उनकी पत्नी और पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी।
मृतक की इंश्योरेंस कंपनी में पैसे लगाए थे
आरोपी उत्पल ने पुलिस को बताया कि
उसने मृतक बंधु प्रकाश पाल की इंश्योरेंस कंपनी में दो पॉलिसी में पैसे लगाए थे। पहली पॉलिसी के लिए रसीद दी थी लेकिन उसने दूसरी पॉलिसी के लिए रसीद नहीं दी। पुलिस के मुताबिक इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद था। उत्पल, बंधु प्रकाश से 24 हजार रुपए वापस मांग रहा था। लेकिन हर बार उसे बंधु प्रकाश गाली देता था। इसलिए पूरे परिवार को मौत के घात उतार दिया।
घर में मृत पाए गए थे पति-पत्नी और बच्चा
मंगलवार को बंधु प्रकाश उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और पांच वर्षीय बेटा जियागंज स्थित अपने घर में खून से लथपथ मिले थे। तिहरे हत्याकांड ने राजनीतिक रंग ले लिया था, क्योंकि भाजपा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला था जबकि आरएसएस ने दावा किया था कि शिक्षक उनका समर्थक था। मृतक के परिवार ने किसी भी राजनीतिक समूह से उनका संबंध होने से इनकार किया है। पुलिस ने इससे पहले कहा था, "कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें से दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.