
Triple murder in Surat: नौकरी से निकाले जाने के बाद बेरोजगार हुए एक व्यक्ति ने बेहद खौफनाक कदम उठा लिया। नौकरी जाने के बाद गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने फर्म के मालिक, उनके पिता और चाचा को चाकू से वार कर निर्मम तरीके से मार डाला। घटना गुजरात के सूरत शहर की है। अंजनी इंडस्ट्रियल एस्टेट में वेदांत टेक्सो में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
कढ़ाई फर्म में काम करता था आरोपी
दरअसल, आरोपी एक एम्ब्रायडरी फर्म वेदांत टेक्सो में काम करता था। कुछ दिनों पहले नाइट ड्यूटी के दौरान कंपनी के मालिक ने उसे सोते हुए पकड़ लिया। इसको लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और मालिक ने उसे काम से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद आरोपी बेरोजगार हो गया था। उसने गुस्से में आकर मालिक से बदला लेने की ठानी।
बदला लेने के लिए दोस्त से ली मदद
बेरोजगार हो चुके व्यक्ति ने मालिक से बदला लेने के बाद अपने एक साथी की मदद ली। इसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन चाकू खरीदा। फिर रविवार की सुबह दोनों फैक्ट्री पहुंचे। यहां उसने अपने मालिक कल्पेश ढोलकिया को चाकू से वार कर हत्या कर दी। फिर उनके पिता व चाचा को भी चाकू से वार कर मार डाला। इसके बाद फरार हो गया।
सीसीटीवी में मारते हुए दिख रहा आरोपी
तिहरे हत्या से पूरे शहर में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कंपनी के सीसीटीवी फुटेज को कब्जा में लेकर पड़ताल किया तो मामले का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (जोन 5) हर्षद मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को धारदार हथियारों से लैस फैक्ट्री में घुसते और पीड़ितों पर कई बार वार करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कल्पेश ढोलकिया (36), धनजी ढोलकिया (61) और घनश्याम रजोदिया (48) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सूरत में एक कढ़ाई फर्म के मालिक, उसके पिता और चाचा की रविवार को कथित तौर पर दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उनमें से एक अपने पूर्व नियोक्ता से हाल ही में नौकरी से निकालने से नाराज था।
यह भी पढ़ें:
भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल बोले-कुत्ते, सुअर, गाय-भैंस सब आए लेकिन...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.