साइकिल की टायर उगलने लगी बांग्लादेशी नोटों की गड्डियां, तस्करी का तरीका देख BSF के जवान हुए हैरान

त्रिपुरा में बीएसएफ के जवानों ने तस्कर के पास से 9.97 लाख बांग्लादेशी टका जब्त किया। इसे साइकिल के टायर में छिपाया गया था।

अगरतला। तू डाल-डाल, मैं पात-पात... यह कहावत शनिवार को त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी सीमा (India Bangladesh Border) के पास स्थित  गोकुलनगर क्षेत्र में सच साबित हुई। भारत-बांग्लादेश की सीमा की रक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को इस इलाके में दुश्मनों पर नजर रखने के साथ ही तस्करों से भी निपटना पड़ता है। आम आदमी के बीच कौन तस्कर है और उसने तस्करी का सामान कहां छिपाया है यह पता करना सुरक्षा बल के जवानों के लिए चुनौती होती है। 

तस्कर सुरक्षा बल के जवानों की पैनी नजर से बच निकलने के लिए रोज नए तरीके अपनाते हैं। कभी उनका तरीका काम कर जाता है तो कभी पकड़े जाते हैं। शनिवार को एक ऐसा ही मामला गोकुलनगर क्षेत्र में सामने आया। यहां साइकिल की टायर बांग्लादेशी नोटों की गड्डियां उगलने लगी, तस्करी का यह तरीका देख बीएसएफ के जवान भी हैरत में पड़ गए। 

Latest Videos

मिली थी गुप्त सूचना
बीएसएफ को यह कामयाबी सटीक गुप्त सूचना के चलते मिली। जवानों को पहले ही खबर मिल गई थी भारी मात्रा में बांग्लादेशी करेंसी के साथ एक तस्कर आने वाला है। इस सूचना के आधार पर जवान सतर्क थे। इसी दौरान एक साइकिल सवार आया। जवानों ने उसकी तलाशी ली, लेकिन न पैसे मिले और न तस्करी का कोई सामान। इसी बीच जवानों को साइकिल सवार की हरकत पर शक हुआ। जवानों ने साइकिल की बारीकी से छानबीन शुरू की। साइकिल में छिपाने लायक ज्यादा जगह तो होती नहीं, इसलिए जवान और पशोपेश में थे। इसी बीच साइकिल के टायर जवानों को कुछ अलग लगे।

जवानों ने टायर की हवा निकाल दी और टायर हटाकर देखा तो पाया कि यहां तो नोटों की गड्डियां बिछाई गईं हैं। साइकिल के दोनों टायरों से जवानों ने 9.97 लाख बांग्लादेशी टका बरामद किया। इस संबंध में बीएसएफ द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के खिलाफ लगातार अभियानों में बीएसएफ के जवान नए तौर-तरीकों को नाकाम कर रहे हैं।

बीएसएफ ने ट्वीट किया कि आज बड़ी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया इनपुट पर बीओपी एनसी नगर, पूर्व-133 बीएन बीएसएफ गोकुलनगर के सैनिकों ने सीमा पार तस्करों के नए तौर-तरीकों को विफल कर दिया और 9,97,000 टका की बांग्लादेशी राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया। इसे चोरी-छिपे साइकिल के टायर में छिपा दिया गया था। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ और असम पुलिस ने बांग्लादेश से भारत में 3.03 लाख रुपए की नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

 

ये भी पढ़ें

हैदराबाद में PM Modi ने अचानक रोकवा दी कार, बाहर निकल चना की खेत में पहुंच गए...

न्यूयार्क में Mahatma Gandhi की आदमकद कांस्य प्रतिमा तोड़ी गई, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 'घृणित' करार दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi