बांग्लादेशी पर्यटकों को कमरे नहीं, त्रिपुरा सरकार का सख्त रुख

Published : Dec 03, 2024, 02:13 PM IST
बांग्लादेशी पर्यटकों को कमरे नहीं, त्रिपुरा सरकार का सख्त रुख

सार

बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों को सेवाएं नहीं देने की घोषणा होटल मालिकों के संगठन ने की है। कुछ निजी अस्पतालों ने भी पहले ऐसा ही रुख अपनाया था। त्रिपुरा सरकार ने भी बिजली बकाया जल्द चुकाने की मांग को लेकर सख्त रुख अपनाया है। 

दिल्ली : बांग्लादेश से आने वाले पर्यटकों को कमरे नहीं देने का ऐलान ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन (ATHROA) ने किया है। एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि भारतीय ध्वज का अपमान और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद कल हुई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। 

उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और सभी धर्मों का सम्मान करता है। "कुछ कट्टरपंथियों ने हमारे देश के झंडे का अपमान किया और अल्पसंख्यकों पर हमला किया।" उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन अब स्थिति हद से ज्यादा बिगड़ गई है। 

इससे पहले अगरतला में सैकड़ों लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली थी।  कुछ निजी अस्पतालों ने भी बांग्लादेशी नागरिकों को इलाज नहीं देने की घोषणा की थी। त्रिपुरा सरकार भी इस मामले में बांग्लादेश के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। त्रिपुरा सरकार ने बांग्लादेश को 135 करोड़ रुपये का बिजली बकाया जल्द चुकाने को कहा है। 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना
टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा