बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई त्रिपुरा रथयात्रा, 7 की मौत- कई घायल, PM Modi ने जताया दुःख

त्रिपुरा के उनाकोटि में जगन्नाथ रथयात्रा (Tripur Jagannath Rath Yatra) के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Tripura Jagannath Rath Yatra. त्रिपुरा में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। वहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर मरने वालों की संख्या बढ़ाकर बताई जा रही है लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

त्रिपुरा के उन्नकोटि में हुआ हादसा

Latest Videos

स्थानीय पुलिस की मानें तो यह हादसा त्रिपुरा के इस्कॉन मंदिर की तरफ से निकाली जा रही यात्रा के दौरान हुआ है। इस्कॉन टेंपल द्वारा उल्टा रथायात्रा उत्सव मनाया जाता है और इसी यात्रा के दौरान शाम करीब 4.30 बजे यह हादसा हुआ है। उस वक्त डेवोटीज लोहे से बने हुए रथ को खींच रहे थे, तभी यह रथ 113केवीए हाईटेंशन तार से टकरा गया और लोग बिजली की चपेट में आ गए। स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार लोहे का रथ ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन तार की चपेट में कैसे आ गया।

एक सप्ताह बाद निकलती है उल्टी रथयात्रा

रिपोर्ट्स के अनुसार यह मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के एक हफ्ते के बाद उल्टी रथयात्रा निकाली जाती है। इसमें भगवान जगन्नाथ के रथ को पीछे से खींचने की परंपरा है। उस वक्त भगवान जगन्नाथ और बलभद्र के साथ बहन सुभद्रा भी रथ पर सवार रहती हैं। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने ट्वीट किया कि हादसे पर बेहद दुख है। उन्होंने कहा कि कई तीर्थयात्रियों की जान चली गई है। कई लोग घायल भी हैं। सीएम ने लिखा कि वे इस हादसे से बेहद दुखी हैं। इस मुश्किल समय में राज्य की सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।

 

 

त्रिपुरा रथायात्रा हादसे की जांच के आदेश जारी

त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाथ ने इस पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मैंने स्थानीय विधायक भगवान दास और त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम के डीजीएम से बात की है। अधिकारियों को कहा गया है कि मामले की जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपी जाए।\

यह भी पढ़ें

बीजेपी का राहुल गांधी पर आरोप: भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाली सुनीता विश्वनाथ से क्यों मिले कांग्रेसी नेता-क्या है इनका एजेंडा?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News