Published : Mar 02, 2023, 08:36 AM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 04:41 PM IST
त्रिपुरा के 2023 के चुनावी परिणाम घोषित हो गए हैं। राज्य की कई वीआईपी सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस और टीएमपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। खुद सीएम माणिक साहा (BJP) महज 1257 वोट के अंतर से जीत दर्ज कर सके। जानें बाकी VIP सीटों का हाल
Tripura Election Results 2023 में सीएम माणिक साहा (BJP) ने बारदोवाली टाउन से जीत दर्ज कर ली है। हालांकि, उन्हें कांग्रेस के आशीष कुमार साहा से कांटे की टक्कर मिली और माणिक साहा महज 1257 वोट के अंतर से जीते।
210
त्रिपुरा के डिप्टी सीएम रहे जिष्णु देव वर्मा चारिलम सीट से हार गए। उन्हें टीएमपी के सुबोध देब बर्मा ने महज 858 वोट से हरा दिया।
310
तिपरा मोथा पार्टी के वृषकेतु देबबर्मा ने सिमाना सीट से एकतरफा जीत दर्ज की है। उन्होंने सीपीआई के कुबोध देबबर्मा को 16,946 वोटों से हरा दिया।
410
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है और सुदीप रॉय बर्मन ने यहां लगातार 7वीं बार जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी की पापिया दत्ता को 8162 वोट से हरा दिया।
510
बीजेपी के बिनोद देबबर्मा 5663 वोट के साथ सिमना सीट पर तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर तिपरा मोथा पार्टी के वृषकेतु देबबर्मा ने 22,757 वोटो प्राप्तक करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई के कुबोध देबबर्मा को 5811 वोट प्राप्त हुए।
610
सीपीआईएम के अमलेंदु देबबर्मा को 13373 वोट मिले और वे अंबासा सीट से तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से टीएमपी के चित्ता रंजन जीते।
710
टीएमपी के चित्ता रंजन अंबासा सीट से महज 493 वोट के अंतर से जीत गए। उन्हें 15,317 वोट मिले तो वहीं बीजेपी की सुचित्रा देबबर्मा को 14,824 वोट मिले।
810
राइमा वैली सीट से टीएमपी नेता की नंदिता देबबर्मा ने बीजेपी के बिकाश चकमा को 3442 वोट से हरा दिया। नंदिता देबबर्मा को 19269 वोट मिले तो वहीं बिकाश चकमा को 15827 वोट प्राप्त हुए।
910
मोहनपुर सीट से बीजेपी के रतन लाल नाथ ने टीएमपी के तपस डे को 7385 वोट से हरा दिया।
1010
बीजेपी की सुचित्रा देबबर्मा 14,824 वोट के साथ अंबासा सीट से दूसरे नंबर पर रहीं। इस सीट पर टीएमपी के चित्ता रंजन ने जीत दर्ज की। उन्हें 15317 वोट प्राप्त हुए।