ट्रंप ने मोदी पर छोड़ा बांग्लादेश, क्या है माजरा?

Published : Feb 14, 2025, 06:37 PM IST
ट्रंप ने मोदी पर छोड़ा बांग्लादेश, क्या है माजरा?

सार

ट्रंप ने बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत को आगे बढ़ने का इशारा किया है। अमेरिका ने बांग्लादेश को दी जाने वाली सभी आर्थिक सहायता रोक दी है, जिससे स्थिति और भी पेचीदा हो गई है।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप से बांग्लादेश में चल रहे संकट के बारे में सवाल पूछा गया। ट्रंप के जवाब ने पड़ोसी देश को चिंता में डाल दिया। बांग्लादेश में चल रहे आंतरिक संघर्ष के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका इसमें कोई भूमिका नहीं निभाएगा। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बांग्लादेश के सवाल को टालते हुए कहा, 'मैं बांग्लादेश को मोदी पर छोड़ता हूँ।'

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अपनी दान संस्था USAID के माध्यम से बांग्लादेश में सभी कामों के लिए फंडिंग तुरंत बंद करने की घोषणा की है। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को अमेरिका ने सभी सहायता रोक दी है। इसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बयान दिया है।

इसमें बांग्लादेश में अमेरिका द्वारा किए जाने वाले समझौते, अनुदान, सहयोग समझौते और अन्य खरीद साधन शामिल हैं। USAID द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संस्था बांग्लादेश में अपने सभी प्रोजेक्ट बंद कर देगी।

पत्र में कहा गया है, “यह पत्र सभी USAID/बांग्लादेश कार्यान्वयन भागीदारों को आपके USAID/बांग्लादेश अनुबंध, कार्य आदेश, अनुदान, सहयोग समझौते या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन के तहत किसी भी कार्य को तुरंत रोकने या बंद करने का निर्देश देता है।”

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?
6 सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियांः 37803 पद-₹1.4 लाख तक सैलरी, जानें अप्लाई की लास्ट डेट