
कानपुर का चमड़ा उद्योग, जो कभी देश की पहचान था, आज ट्रंप टैरिफ्स की मार झेल रहा है। अमेरिकी बाजार पर निर्भर कारोबारियों की हालत खराब है, मजदूर रोज़गार से वंचित हो रहे हैं और टैनरियों के बंद होने का खतरा बढ़ गया है। एक्सपोर्टर्स सरकार से तत्काल राहत की मांग कर रहे हैं।