दुनिया भर में ट्विटर ठप, ऑफिशियल अकाउंट के मुताबिक, ठीक करने की कोशिश जारी, कुछ देर होगी दिक्कत

Published : Oct 02, 2019, 02:17 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 02:29 PM IST
दुनिया भर में ट्विटर ठप, ऑफिशियल अकाउंट के मुताबिक, ठीक करने की कोशिश जारी, कुछ देर होगी दिक्कत

सार

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और डैशबोर्ड मैनेजमेंट प्लैटफार्म ट्वीटडेक ठप हो गया है। खुद इसकी जानकारी ट्विटर सपोर्ट ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, "हम ट्विटर और TweetDeck पर कुछ समस्या हो सकती है। इससे आपको ट्वीट करने, सूचनाएं प्राप्त करने या डायरेक्ट मैसेज देखने में समस्या हो सकती है। अभी हम इसे सही करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही समस्या सामान्य हो जाएगी।"  

नई दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और डैशबोर्ड मैनेजमेंट प्लैटफार्म ट्वीटडेक ठप हो गया है। खुद इसकी जानकारी ट्विटर सपोर्ट ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, "हम ट्विटर और TweetDeck पर कुछ समस्या हो सकती है। इससे आपको ट्वीट करने, सूचनाएं प्राप्त करने या डायरेक्ट मैसेज देखने में समस्या हो सकती है। अभी हम इसे सही करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही समस्या सामान्य हो जाएगी।"

4 हजार से ज्यादा रिपोर्ट मिलीं

बुधवार की सुबह से शुरू हुई इस समस्या को लेकर आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Outage.report को जापान, कनाडा और भारत सहित वैश्विक रूप से 4,000 से अधिक रिपोर्ट्स मिलीं।

जुलाई में एक घंटे के लिए बंद हुआ था 

जुलाई में ट्विटर की सेवा एक घंटे के लिए बंद हो गई थी। तब कुछ आंतरिक बदलाव को इस समस्या का कारण बताया गया था।
 

PREV

Recommended Stories

Kapil Sibal का संसद पर ऐसा आरोप… सत्ता में हलचल!
G Ram G Bill : 'नया रोजगार बिल गरीबों पर वार' संसद की सीढ़ियों पर 12 घंटे का धरना