केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की ट्वीट को किया रिट्वीट, कहा-करारा जवाब...

गाजियाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के अनुसार गाजियाबाद के लोनी बार्डर पर आॅटो में एक बुजुर्ग बैठे। Auto में दो लोग उनके पास आकर बैठ गए। कनपटी पर बंदूक रखकर दाढ़ी काटी और जय श्रीराम न कहने पर पिटाई कर दी। हालांकि, गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हुए पूछताछ में पता चला कि मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले व बदसलूकी करने वाले युवक भी मुस्लिम ही थे। वह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में फर्जी नाम से वीडियो डाले थे। 

नई दिल्ली। गाजियाबाद में बुजुर्ग की नारा लगाने के लिए पिटाई का वायरल फर्जी वीडियो ट्वीट करने पर कांग्रेस Ex अध्यक्ष राहुल गांधी घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जवाब दिए जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने योगी का ट्वीट रिट्वीट किया है। 

हरदीप पुरी ने ट्वीट कर लिखाः करारा जवाब

Latest Videos

हरदीप पुरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- करारा जवाब। राहुल गांधी ध्यान दें। सच राजस्थान के कूड़ेदान में है जहां वैक्सीन फेंकी गई। पंजाब में उस फर्जी बैंकखाते में है जहां मुनाफाखोरी की रकम वैक्सीन बेचकर रखी गई। दिग्विजय सिंह के बयान में है। असत्य ही कांग्रेस का सत्य है।   

 

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने ट्वीट किया फर्जी वीडियो, सीएम योगी ने कहा- आपने जीवन में सत्य नहीं बोला, शर्म आनी चाहिए

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था आपको शर्म आनी चाहिए

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी का जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि प्रभु श्रीराम की पहली सीख है-‘सत्य बोलना’ जो कभी आपने जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें। 

राहुल ने किया ट्वीटः श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा नहीं कर सकते

गाजियाबाद प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक। 

यह भी पढ़ेंः लश्कर के तीन आतंकियों को दस साल की सजा, राजनेताओं, जर्नलिस्ट और पुलिस अफसरों की हत्या का रचे थे षड़यंत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts