वाह! दो दोस्तों के हाथ में आर्मी और नेवी की कमान, क्लासमेट थे जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी

बचपन के दो दोस्तों के हाथ में अब भारतीय सेना की कमान होगी। दरअसल जनरल उपेंद्र द्विवेदी को इंडियन आर्मी के चीफ का पद दिया गया है और एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नव सेना प्रमुख हैं। खास बात ये है कि दोनों क्लासमेट रह चुके हैं।

Yatish Srivastava | Published : Jun 30, 2024 4:11 AM IST / Updated: Jun 30 2024, 02:55 PM IST

नेशनल न्यूज। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बचपन के दो दोस्त अब भारतीय सेना के प्रमुख का पद संभालेंगे। एक इंडियन आर्मी का चीफ तो दूसरा भारतीय नैसेना का प्रमुख है। जी हां, जनरल उपेंद्र द्विवेदी इंडियन आर्मी के चीफ बनाए गए हैं जबकि एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नवसेना प्रमुख हैं। खास बात ये है कि दोनों बचपन के क्लासमेट रह चुके हैं। यह अजीब सुनहरा इत्तेफाक है कि आज इतने सालों बाद दोनों एक साथ भारतीय सेना के इतने बड़े पद पर एक साथ पहुंचे हैं।

सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा 5 की है दोस्ती 
इंडियन आर्मी और नौसेना प्रमुख की ये दोस्ती तब से है जब वाकइ उनकी गिनती बालक के रूप में होती थी।  नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के रीवा के सैनिक स्कूल में पढ़ाई की थी। वे 1970 के दशक की शुरुआत में कक्षा 5वीं-ए में स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। खास बात ये है कि इन दोनों अफसरों का रोल नंबर भी आसपास ही था। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का रोल नंबर 931 था और एडमिरल त्रिपाठी का 938 था।

पढ़ें कौन हैं उपेन्द्र द्विवेदी इंडियन आर्मी के नए चीफ लेफ्टिनेंट जनरल,जानिए

दोनों की दोस्ती सेनाओं के बीच वर्किंग में सहायक होगी
स्कूल के शुरुआती दिनों से ही जनरल द्विवेदी और एडमिरल त्रिपाठी के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। दोनों अलग-अलग सेनाओं में होने के बावजूद हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में रहे। सेना के एक अधिकारी का कहना है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध होने के कारण सेना की बीच वर्किंग में काफी सहूलियत होगी।

रक्षा मंत्रालय का ट्वीट
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने इस संंबंध में ट्वीट कर कहा है कि " ये वाकई अद्भुत है कि दो प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशिक्षित करने का यह दुर्लभ सम्मान, जो 50 साल बाद अपनी-अपनी सेवाओं का नेतृत्व करेंगे, मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सैनिक स्कूल को जाता है।"

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup