3 दिनों में गिरी तीन एयरपोर्ट्स की छत: जयराम रमेश ने साधा निशाना-क्या एयरपोर्ट्स प्रधानमंत्री चंदा दो धंधा लो योजना से बनाए गए?

कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स के गिरने पर पीएम मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि क्या इन एयरपोर्ट्स का निर्माण प्रधानमंत्री चंदा दो धंधा लो योजना के तहत हुआ है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 29, 2024 12:08 PM IST / Updated: Jun 29 2024, 05:54 PM IST

Chanda do Dhandha lo: एयरपोर्ट्स के छतों के गिरने में उजागर हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स के गिरने पर पीएम मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि क्या इन एयरपोर्ट्स का निर्माण प्रधानमंत्री चंदा दो धंधा लो योजना के तहत हुआ है।

जयराम रमेश ने एक्स पर ट्वीट किया कि 29 जून: राजकोट एयरपोर्ट की छत ढह गई। 28 जून: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत ढह गई। 27 जून: जबलपुर एयरपोर्ट की छत ढह गई। क्या ये सभी एयरपोर्ट प्रधानमंत्री चंदा दो धंधा लो योजना के तहत बनाए गए थे?

 

 

लगातार हो रहे हादसों के बाद कांग्रेस हमलावर

कांग्रेस नेता का यह बयान तब आया जब देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स में बड़े हादसे लगातार हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में तीन एयरपोर्ट्स के छत का ढह गए। ताजा घटना राजकोट एयरपोर्ट टर्मिनल की है। गुजरात के राजकोट में हुए भारी बारिश की वजह से टर्मिनल का छत कोलैप्स कर गया। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके पहले 28 जून को दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 इसी तरह ढह गया। इस हादसा में एक मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दिल्ली के एक दिन पहले 27 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट में छत ढह गई। लगातार हुए इन हादसों ने एयरपोर्ट निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने एयरपोर्ट निर्माण और गुणवत्ता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को घेरा है। 

यह भी पढ़ें:

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने इमरजेंसी को याद कर बीजेपी पर साधा निशाना, जानिए क्यों कि पीएम मोदी-जेपी नड्डा का जिक्र

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Lok Sabha Deputy Speaker का पद Modi सरकार INDIA को नहीं देगी, NDA के पास ही रहेगा|Rahul Gandhi
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ