जरा संभलकर जाएं...देश के एयरपोर्ट पर रोज हो रहे हादसे, जानिए इसकी पूरी कहानी

देश में पिछले तीन दिन में 3 लगातार ऐसे हादसे हुए हैं, जो एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है, जो एक चिंता का विषय है।

Airport Accident in india: देश में आज (29 जून) को एक एयरपोर्ट हादसे का शिकार हो गया है। इस बार बारी थी गुजरात के राजकोट में स्थित एयरपोर्ट जहां आज यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में एक छतरी ढह गई है। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि देश में एयरपोर्ट के हादसे का मामला गंभीर होता जा रहा है। बता दें कि देश में पिछले तीन दिन में 3 लगातार ऐसे हादसे हुए हैं, जो एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। पहला हादसा मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में हुआ, जब गुरुवार (27 जून) को 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए एयरपोर्ट के ड्रॉप एंड गो जोन के ऊपर लगा शेड गिर गया। इसकी वजह से एक अधिकारी की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जबलपुर एयरपोर्ट हादसे के बाद बारिश की वजह से दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 शुक्रवार (28 जून) को दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने पूरे देश के सभी 157 हवाई अड्डों पर सुरक्षा की समीक्षा का आदेश दिया। इसके अलावा इस हादसे में मृत परिवार को 20 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को ₹3-3 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: Rajkot Airport Collapsed: दिल्ली के बाद अब इस शहर के एयरपोर्ट में हादसा, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

दुर्घटनाग्रस्त एयरपोर्ट का लेखा-जोखा

जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट:- जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में हुए खतरनाक हादसे ने करोड़ों रुपये के लागत से बने हवाईअड्डे को सवालों के घेरे में ला दिया है। बता दें कि इस एयरपोर्ट को साल 2023 में 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था। इसको बनाने में 450 करोड़ की मोटी रकम लगी थी। इसके बावजूद लोगों की सुरक्षा ताक पर रख कर काम किया गया और पहली बारिश में ही एयरपोर्ट की पोल खोल गई।

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट:- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हुए हादसे के बाद सत्ता और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। इसको लेकर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने एयरपोर्ट की छत गिरने को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की तो मौजूदा सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि इसका निर्माण यूपीए सरकार में हुआ था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की जिस छत का हिस्सा गिरा है, उसको 2008-09 में तैयार किया गया था। इस काम को कंपनी जीएमआर ने निजी ठेकेदारों के ठेके पर दिया था।

राजकोट एयरपोर्ट:- गुजरात के राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट शिकार हुआ। हैरानी की बात ये है कि इसका उद्घाटन 1 साल पहले ही पीएम मोदी ने 27 जुलाई 2023 को किया था। यानी 1 साल पूरा होने के पहले ही एयरपोर्ट हादसे का शिकार हो गया। इसको बनाने में 1,405 करोड़ की लागत लगी थी। इसका निर्माण 23,000 वर्ग मीटर में किया गया है। यहां से हर घंटे 1,280 यात्री सफर करते हैं।

ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्टः 2009 में उद्घाटन के सिर्फ 3 मंथ बाद ही धराशायी हो गई थी टर्मिनल 1D की छत

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच