पहली बारिश ही न सह सका रामपथ: योगी सरकार ने अयोध्या के घोर लापरवाह छह अधिकारियों को किया सस्पेंड

बारिश से रामनगरी में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो जाने से नगर के बुनियादी ढांचे के विकास पर सवाल उठ रहे हैं। सबसे दुर्गति नवनिर्मित राम पथ मार्ग का है, जो राम मंदिर की ओर जाता है, मौसमी बारिश के बाद कई बार धंस गया।

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और उद्धाटन के बाद शहर विश्व पटल पर छा गया। लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। हालांकि, पहली बारिश ने ही रामनगरी के विकास की पोल खोल दी। बारिश से रामनगरी में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो जाने से नगर के बुनियादी ढांचे के विकास पर सवाल उठ रहे हैं। सबसे दुर्गति नवनिर्मित राम पथ मार्ग का है, जो राम मंदिर की ओर जाता है, मौसमी बारिश के बाद कई बार धंस गया। करीब 14 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने की वजह से योगी सरकार की खूब किरकिरी हुई। भ्रष्टाचार का मामला सामने आते ही योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए छह अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने इसे अधिकारियों की घोर लापरवाही माना है।

उधर, अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जलभराव की सूचना मिलने के बाद बारिश के पानी को बाहर निकाला जा रहा। पिछले शनिवार को भी भारी बारिश से जलभराव के बाद मंदिर में रिसाव होने लगा था।

Latest Videos

राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया था छत से पानी टपकने का दावा

श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने दावा किया था कि मंदिर की छत से टपकने वाला बारिश का पानी परिसर के अंदर जमा हो रहा है। मंदिर परिसर से बारिश के पानी को बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी। हालांकि, रिसाव के दावों को मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने खारिज कर दिया था। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि छत से पानी की एक भी बूंद नहीं टपकी, न ही कहीं से गर्भगृह या 'गर्भगृह' में पानी घुसा है। बारिश के पानी की निकासी के लिए मंदिर में उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। राय ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि छत से पानी रिस रहा है लेकिन वास्तव में यह मंदिर की पहली मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण नाली के पाइप से आ रहा था।

विपक्ष ने बोला हमला

विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि यहां तक ​​कि पूजा स्थल भी भाजपा के लिए लूट का स्रोत हैं।

यह भी पढ़ें:

मोदी सरकार की मंत्री ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप: ओबीसी नौकरियों को अनारक्षित वर्ग को दिए जाने पर लगाई जाए रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts