बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने इमरजेंसी को याद कर बीजेपी पर साधा निशाना, जानिए क्यों कि पीएम मोदी-जेपी नड्डा का जिक्र

लालू प्रसाद यादव ने इमरजेंसी को याद करते हुए कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने तमाम विरोधी नेताओं को जेल में डलवाया तो था लेकिन उन्होंने कभी उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 29, 2024 11:19 AM IST / Updated: Jun 30 2024, 01:41 AM IST

Lalu Prasad Yadav recalled Emergency days: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने इमरजेंसी को याद करते हुए कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने तमाम विरोधी नेताओं को जेल में डलवाया तो था लेकिन उन्होंने कभी उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। 1975 देश के लोकतंत्र पर एक दाग है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 2024 में विपक्ष का सम्मान कौन नहीं करता।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शनिवार को स्वयं और जर्नलिस्ट नलिन शर्मा द्वारा लिखे गए एक आर्टिकल "द संघ साइलेंस इन 1975" को साझा करते हुए इमरजेंसी और वर्तमान परिवेश की तुलना की है। एक्स पर लिखे एक पोस्ट में लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है।

लालू प्रसाद यादव ने लिखा: मैं उस संचालन समिति का संयोजक था जिसे जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गठित किया था। मैं 15 महीने से अधिक समय तक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम (मीसा) के तहत जेल में था। मेरे सहकर्मी और मैं आज आपातकाल के बारे में बोलने वाले भाजपा के कई मंत्रियों को नहीं जानते थे। हमने मोदी, जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री के कुछ अन्य मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के बारे में नहीं सुना था जो आज हमें स्वतंत्रता के मूल्य पर व्याख्यान देते हैं।

 

 

राजद प्रमुख ने लिखा: इंदिरा गांधी ने हममें से कई लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया लेकिन उन्होंने कभी हमारे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। न तो उन्होंने और न ही उनके मंत्रियों ने हमें राष्ट्र-विरोधी या देशद्रोही कहा। उन्होंने कभी भी हमारे संविधान के निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की स्मृति को अपवित्र करने की अनुमति नहीं दी। 1975 हमारे संविधान पर एक दाग है। पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में सबसे बड़ी चुनौती विपक्ष की है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 2024 में विपक्ष का कौन सम्मान नहीं करता।

यह भी पढ़ें:

पहली बारिश ही न सह सका रामपथ: योगी सरकार ने अयोध्या के घोर लापरवाह छह अधिकारियों को किया सस्पेंड

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...
‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट