3 साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर स्थापित की जाएंगी 2 लाख डेयरी, कर्नाटक में अमित शाह ने की घोषणा

Published : Dec 30, 2022, 03:52 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 03:54 PM IST
3 साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर स्थापित की जाएंगी 2 लाख डेयरी, कर्नाटक में अमित शाह ने की घोषणा

सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार देशभर में ग्रामीण स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी करेगी। इससे किसान श्वेत क्रांति से जुड़ेंगे और देश का दुग्ध निर्यात बढ़ेगा।

मांड्या (कर्नाटक)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या जिले के गजलगेरे में एक मेगा डेयरी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीन साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर दो लाख प्राथमिक डेयरी स्थापित की जाएंगी। यह किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ेगी। इससे भारत दुग्ध क्षेत्र में बड़ा निर्यातक बनेगा।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद भारतीय किसानों ने मांग की थी कि सहकारिता मंत्रालय कृषि मंत्रालय से अलग होना चाहिए। अगर किसी ने इस पर काम किया होता तो आज भारतीय किसानों की स्थिति कुछ और होती। इस मंच से मैं देश भर में सहकारी समितियों से जुड़े सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा, यह भारत सरकार का फैसला है।

उन्होंने कहा, "हम तीन साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी स्थापित करेंगे। इसके माध्यम से हम देश भर के किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ेंगे और इससे भारत दूध क्षेत्र में एक बड़ा निर्यातक बन जाएगा।" कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, आदिचुनचनागिरी मठ के प्रमुख निर्मलानंदनाथ स्वामी, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्य के सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- सरकार ने बंद किया दवा कंपनी मैरियन बायोटेक का प्रोडक्शन, सिरप पीने से उजबेकिस्तान में गई थी 18 बच्चों की जान

260.90 करोड़ खर्च कर बनी है मेगा डेयरी इकाई
बता दें कि मांड्या डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड ने मद्दुर तालुक के गज्जालगेरे में अपने परिसर में एक मेगा डेयरी इकाई की स्थापना की है। यहां रोज 10 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो सकती है। यहां दूध पाउडर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन होगा। इस तैयार करने में 260.90 करोड़ खर्च हुए हैं। इस यूनिट की क्षमता को बढ़ाकर 14 लाख लीटर दूध रोज किया जा सकता है। अमित शाह ने कहा कि जब इतनी बड़ी मात्रा में दूध की प्रोसेसिंग होगी तो इससे लाखों किसानों और उनके परिवारों को खुशी होगी।

यह भी पढ़ें- हादसे के बाद बस ड्राइवर ने कार से खींचकर बचाई क्रिकेटर की जान, बाहर आकर कहा- मैं ऋषभ पंत हूं

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते