3 साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर स्थापित की जाएंगी 2 लाख डेयरी, कर्नाटक में अमित शाह ने की घोषणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार देशभर में ग्रामीण स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी करेगी। इससे किसान श्वेत क्रांति से जुड़ेंगे और देश का दुग्ध निर्यात बढ़ेगा।

मांड्या (कर्नाटक)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या जिले के गजलगेरे में एक मेगा डेयरी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीन साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर दो लाख प्राथमिक डेयरी स्थापित की जाएंगी। यह किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ेगी। इससे भारत दुग्ध क्षेत्र में बड़ा निर्यातक बनेगा।

अमित शाह ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद भारतीय किसानों ने मांग की थी कि सहकारिता मंत्रालय कृषि मंत्रालय से अलग होना चाहिए। अगर किसी ने इस पर काम किया होता तो आज भारतीय किसानों की स्थिति कुछ और होती। इस मंच से मैं देश भर में सहकारी समितियों से जुड़े सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा, यह भारत सरकार का फैसला है।

Latest Videos

उन्होंने कहा, "हम तीन साल में देश भर में ग्रामीण स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी स्थापित करेंगे। इसके माध्यम से हम देश भर के किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ेंगे और इससे भारत दूध क्षेत्र में एक बड़ा निर्यातक बन जाएगा।" कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, आदिचुनचनागिरी मठ के प्रमुख निर्मलानंदनाथ स्वामी, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्य के सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- सरकार ने बंद किया दवा कंपनी मैरियन बायोटेक का प्रोडक्शन, सिरप पीने से उजबेकिस्तान में गई थी 18 बच्चों की जान

260.90 करोड़ खर्च कर बनी है मेगा डेयरी इकाई
बता दें कि मांड्या डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड ने मद्दुर तालुक के गज्जालगेरे में अपने परिसर में एक मेगा डेयरी इकाई की स्थापना की है। यहां रोज 10 लाख लीटर दूध की प्रोसेसिंग हो सकती है। यहां दूध पाउडर और अन्य डेयरी उत्पादों का उत्पादन होगा। इस तैयार करने में 260.90 करोड़ खर्च हुए हैं। इस यूनिट की क्षमता को बढ़ाकर 14 लाख लीटर दूध रोज किया जा सकता है। अमित शाह ने कहा कि जब इतनी बड़ी मात्रा में दूध की प्रोसेसिंग होगी तो इससे लाखों किसानों और उनके परिवारों को खुशी होगी।

यह भी पढ़ें- हादसे के बाद बस ड्राइवर ने कार से खींचकर बचाई क्रिकेटर की जान, बाहर आकर कहा- मैं ऋषभ पंत हूं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका