
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां गोली मारकर हत्या की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात मुख्यमंत्री आवास के पास हुई। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है।
मां और बेटे को मारी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेयी के सरकारी आवास पर हुई है। बदमाशों ने बाजपेयी के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी।
जहां वारदात हुई, वह वीवीआई इलाका
लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में यह वारदात हुई। यह शहर का वीवीआई इलाका माना जाता है। यहां कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। 100 मीटर की दूरी पर सीएम आवास और राजभवन भी है। छोटे से लेकर बड़े चौराहे पर पुलिस तैनात रहती है, इसके बाद भी ऐसी घटना होना चौंकाती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.