आतंकियों की बौखलाहट : बारामूला में दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी, दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

बारामूला के करीरी इलाके में एनकाउंटर के दौरान घायल दो जवान शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है। सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 1:07 PM IST

श्रीनगर. बारामूला के करीरी इलाके में एनकाउंटर के दौरान घायल दो जवान शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है। सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

कल से जारी है एनकाउंटर
बारामूला में कल से एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया है। सोमवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला हुआ था। हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। 

लश्कर का टॉप कमांडर ढेर
एनकाउंटरम में लश्कर का टॉप कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर को भी मार गिराया गया। इसके बाद सोमवार की शाम को ही कुलगाम में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया। 

आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर हमला किया
आतंकियों ने नेहमा में कैंप के बाहर सीआरपीएफ बंकर पर हमला किया। इसमें एक जवान घायल हुआ था। 

Share this article
click me!