जम्मू-कश्मीर में 2 और आतंकवादी ढेर, एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या करके भागा था

जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग (Target Killing in Jammu and Kashmir) के जरिये अल्पसंख्यकों कश्मीरी पंडितों में खौफ पैदा करने वाले आतंकवादियों का लगातार सफाया जारी है। इस बीच शोपियां में हुए एक नए एनकाउंटर में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इनमें एक आतंकवादी(पहली तस्वीर) कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 15, 2022 2:51 AM IST / Updated: Jun 15 2022, 11:29 AM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद(Terrorism in Jammu and Kashmir) के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग (Target Killing in Jammu and Kashmir) के जरिये अल्पसंख्यकों कश्मीरी पंडितों में खौफ पैदा करने वाले आतंकवादियों का लगातार सफाया जारी है। इस बीच शोपियां में हुए एक नए एनकाउंटर में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इनमें एक आतंकवादी(पहली तस्वीर) कुलगाम में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। इधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बारामूला में आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी अभियान छेड़ा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार,मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। अन्य आतंकी घटनाओं के अलावा यह आतंकी कुलगाम ज़िले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। दूसरे मारे गए आतंकवादी की पहचान तुफैल गनई के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से 1 एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। इससे पहले इसी जिले के बाहरी क्षेत्र बेमिना में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी कमांडर अब्दुल्ला गोजरी और लश्कर के स्थानीय कमांडर मुसैब को मार गिराया था। मारे गए दोनों आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहे थे। 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं। पूरे राज्य में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। अगर इसी साल के 5 महीनों की बात करें, तो सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में सक्रिय 160-180 उग्रवादियों में से 12 जून तक 100 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह आंकड़ा वर्ष 2021 के मुकाबले दोगुनी है। 2021 में 49 स्थानीय और 1 विदेशी आतंकवादी सहित 50 आतंकवादियों को मारा गया था। 

Latest Videos

2 जून को अरेह मोहनपोरा स्थित बैंक में मारी गई थी गोली
जम्मू कश्मीर से धारा 370(Article 370) हटने से बौखलाए आतंकवादी ग्रुप गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। 2 जून को कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित देहाती बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। विजय कुमार के पिता ओम प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि वो ईडीबी में मार्च 2019 में भर्ती हुआ था। फरवरी में मैरिज हुई थी। पिता ने कहा कि शायद नीयती को यह मंजूर था। क्लिक करके पढ़ें यह भी

pic.twitter.com/uIxVS29KVI

यह भी पढ़ें
15 दिन बाद शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, यह डाक्यूमेंट नहीं तो आपको लौटना होगा उल्टे पांव
एजुकेशन-वेतन-ट्रेनिंग-रिटायरमेंट...Agnipath Recruitment Scheme के बारे में अग्निवीरों के लिए सबकुछ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri