पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुरुवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

अमृतसर. पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुरुवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उनको मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान नागरिक बताए जा रहे हैं। उनके बारे में विस्‍तृत जानकारी हासिल की जा रही है। 

बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल के आसपास हथियार छिपाए हो सकते हैं। पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रहे हैं। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों घुसपैठिए युवक पाकिस्‍तान के रहनेवाले हैं। उनके कब्जे से एक एके-47 भी बरामद की गई है। यह सारा ऑपरेशन बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट राजाताल पर चला है। यहां दो दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने प्लास्टिक की पाइप और लोगों के पैरों के निशान देखे थे।

Latest Videos

तलाशी के दौरान एके-47 राइफल बरामद
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास हलचल देखी। वहां बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्‍तान की ओर से दो लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल करते हुए देखा। बीएसएफ जवानों ने दोनों को रुकने को कहा। दोनों इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। इसमें दोनों मौके पर ही मारे गए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी