पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

Published : Dec 17, 2020, 09:13 AM IST
पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

सार

पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुरुवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

अमृतसर. पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुरुवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उनको मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान नागरिक बताए जा रहे हैं। उनके बारे में विस्‍तृत जानकारी हासिल की जा रही है। 

बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल के आसपास हथियार छिपाए हो सकते हैं। पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रहे हैं। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों घुसपैठिए युवक पाकिस्‍तान के रहनेवाले हैं। उनके कब्जे से एक एके-47 भी बरामद की गई है। यह सारा ऑपरेशन बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट राजाताल पर चला है। यहां दो दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने प्लास्टिक की पाइप और लोगों के पैरों के निशान देखे थे।

तलाशी के दौरान एके-47 राइफल बरामद
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास हलचल देखी। वहां बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्‍तान की ओर से दो लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल करते हुए देखा। बीएसएफ जवानों ने दोनों को रुकने को कहा। दोनों इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। इसमें दोनों मौके पर ही मारे गए।
 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
Weather Alert: शीतलहर, घना कोहरा और बारिश का ट्रिपल अटैक-कौन से शहर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?