पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ऑटोमेटिक हथियार बरामद

पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुरुवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

अमृतसर. पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गुरुवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उनको मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान नागरिक बताए जा रहे हैं। उनके बारे में विस्‍तृत जानकारी हासिल की जा रही है। 

बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल के आसपास हथियार छिपाए हो सकते हैं। पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रहे हैं। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों घुसपैठिए युवक पाकिस्‍तान के रहनेवाले हैं। उनके कब्जे से एक एके-47 भी बरामद की गई है। यह सारा ऑपरेशन बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट राजाताल पर चला है। यहां दो दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने प्लास्टिक की पाइप और लोगों के पैरों के निशान देखे थे।

Latest Videos

तलाशी के दौरान एके-47 राइफल बरामद
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास हलचल देखी। वहां बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्‍तान की ओर से दो लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल करते हुए देखा। बीएसएफ जवानों ने दोनों को रुकने को कहा। दोनों इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। इसमें दोनों मौके पर ही मारे गए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा