भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, PM मोदी से की मुलाकात; शनिवार को राजनाथ सिंह के साथ बैठक

चीन से चल रहे विवाद के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन-III शुक्रवार को तीन दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अमेरिका में बाइडेन सरकार के कोई मंत्री पहली बार भारत पहुंचे हैं। ऐसे में यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 3:35 PM IST

नई दिल्ली. चीन से चल रहे विवाद के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन-III शुक्रवार को तीन दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अमेरिका में बाइडेन सरकार के कोई मंत्री पहली बार भारत पहुंचे हैं। ऐसे में यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

पीएमओ के मुताबिक, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने जो बाइडेन की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने गर्मजोशी से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध का स्वागत किया, यह लोकतंत्र, बहुलवाद और एक नियम-आधारित आदेश के प्रति प्रतिबद्धता के साझा मूल्यों में निहित है।

Latest Videos

पीएम मोदी ने मजबूत साझेदारी पर जोर दिया
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और भारत-अमेरिका संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने सचिव ऑस्टिन से राष्ट्रपति बिडेन को शुभकामनाएं देने की अपील की।

शनिवार को रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात
लॉयड ऑस्टिन शनिवार को अपने समकक्ष राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं। वे भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के साथ ही स्वतंत्र, समृद्ध और खुले इंडो-पैसेफिक क्षेत्र के माले पर भी बातचीत कर सकते हैं। बैठकों के दौरान दोनों देशों के सैन्य और रक्षा प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बाद में दोनों देश साझा-बयान भी जारी करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान