महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट दिखाए बिना नहीं होगी राज्य में इंट्री

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार अब दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा, इन चार राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2020 3:07 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार अब दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा, इन चार राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। हालांकि, जिन लोगों के पास प्रदेश में प्रवेश के समय निगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होगी, उनके लिए भी राज्य सरकार ने व्यवस्था की है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 लक्षणों के लिए जांच करेगी और जिनमें लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। राज्य सरकार ने कहा है कि निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही महाराष्ट्र आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 को लेकर निर्धारित किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क नहीं लगाए हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार दिल्ली से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रही है।

Latest Videos

एक और लॉकडाउन पर विचार कर रही ठाकरे सरकार
दिल्ली समेत चार राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लगाने का फैसला लेने के साथ राज्य सरकार एक और लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर रही है। राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेत्तिवार ने सोमवार को कहा कि सरकार अगले आठ दिनों में इस बात पर फैसला लेगी कि कोविड के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रतिबंध लगाए जाएंगे या पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

8-10 दिनों में हो जाएगा लॉकडाउन पर फैसला 
उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए इस तरह के निर्णय लेने ही होंगे। मंत्री ने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो पूरे अध्ययन के बाद अगले आठ दिनों में यह निर्णय लिया जाएगा कि पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत है या कुछ प्रतिबंधों से काम चल सकता है।' इससे पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी रविवार को कहा था कि राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं इस पर आने वाले आठ से 10 दिन में फैसला लिया जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP