राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर पूछे सवाल, भाजपा का जवाब- टीके का चयन कांग्रेस अध्यक्ष जितना आसान नहीं

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे। इस पर भाजपा ने जवाब दिया। भाजपा नेता और पार्टी के विदेशी मामलों के प्रभारी डॉक्‍टर विजय चौथाईवाले ने कहा, कोरोना वैक्सीन का चयन कांग्रेस अध्यक्ष जितना आसान नहीं है।

Prabhanjan bhadauriya | Published : Nov 23, 2020 1:27 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे। इस पर भाजपा ने जवाब दिया। भाजपा नेता और पार्टी के विदेशी मामलों के प्रभारी डॉक्‍टर विजय चौथाईवाले ने कहा, कोरोना वैक्सीन का चयन कांग्रेस अध्यक्ष जितना आसान नहीं है।

राहुल ने पूछे थे चार सवाल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, पीएम को इन सवालों के जवाब जनता को देना चाहिए...
1- सभी कोरोना वैक्सीन, मैं सरकार किसका और क्यों चयन करेगी?
2- किसे सबसे पहले वैक्सीन मिलेगी, इसकी डिस्ट्रीब्यूशन रणनीति क्या है?
3- क्या फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने में पीएम केयर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा?
4- सभी भारतीयों को वैक्सीन कब तक मिलेगी?


भाजपा ने दिया ये जवाब
विजय चौथाईवाले ने राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, कोरोना वैक्सीन का चयन कांग्रेस के अध्यक्ष के चयन की तरह नहीं है। जिसमें सिर्फ नेहरू परिवार के सदस्य को अध्यक्ष चुन लिया जाता है, बिना उसकी योग्यता को जांचे। इसलिए गोवा में अपनी छुट्टियों को आनंद लें। यह आपके लिए समझना काफी कठिन है। 

 

Share this article
click me!