उद्धव ठाकरे ने कहा, कांग्रेस और एनसीपी से विचारधारा अलग, लेकिन हम साथ काम करेंगे

महाराष्ट्र में राष्ट्र्रपति शासन के बाद शिवेसना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने राष्ट्र्रपति शासन पर सवाल उठाए। उद्धव ठाकर ने कहा कि भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो राज्यपाल ने हमें बुलाया। 

मुंबई. महाराष्ट्र में राष्ट्र्रपति शासन के बाद शिवेसना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने राष्ट्र्रपति शासन पर सवाल उठाए। उद्धव ठाकर ने कहा कि भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो राज्यपाल ने हमें बुलाया। हमें सिर्फ 24 घंटे का वक्त मिला जबकि हमें 48 घंटे चाहिए थे। लेकिन हमें नहीं दिए गए। 

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमने कल कांग्रेस-एनसीपी से औपचारिक रूप से सरकार बनाने में मदद का अनुरोध किया था। हमें 48 घंटे का समय चाहिए था, लेकिन राज्यपाल ने नहीं दिया।''
 
'विचारधाराएं अलग, लेकिन साथ मिलकर सरकार बनाएंगे'
ठाकरे ने कहा, हमारे पास छह महीने का समय है, हम एनसीपी, कांग्रेस के साथ बैठेंगे। हमारी विचारधारा अलग है, लेकिन हम साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा, ''दो अलग विचारधारा की पार्टी अगर साथ सरकार बनाना चाहती है तो कुछ मुद्दों पर चर्चा जरूरी होती है।''

Latest Videos

अब कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया-ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा शिवेसना सालों तक साथ रहीं। अब शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया है। हम दोनों पार्टियों से बातचीत करेंगे। मैं अरविंद सावंत को धन्यवाद देना चाहता हूं। कई लोग मंत्री पद के लिए लालच रखते हैं, लेकिन उन्होंने इसे पसंद नहीं किया। हमें उनपर गर्व है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां