पूर्व नेवी (Navy) अफसर मदन शर्मा (Madan Sharma) पर हाल ही में एक कार्टून को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। अब मदन शर्मा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला पा रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
मुंबई. पूर्व नेवी (Navy) अफसर मदन शर्मा (Madan Sharma) पर हाल ही में एक कार्टून को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। अब मदन शर्मा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला पा रहे हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लोगों को ऐसी सरकार चुनने की अनुमति मिलनी चाहिए, जो राज्य में कानून व्यवस्था बना सके।
मदन शर्मा पर हाल ही में एक कथित दौर पर विवादित कार्टून पोस्ट किया था। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया था। इस मामले में उद्धव सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई थी। अब तक इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
मदन शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले रविवार को मदन शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व नेवी अफसर ने कहा, मैं उद्धव ठाकरे से अपील करता हूं कि अगर वे सरकार नहीं चला सकते, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर वे मिलिट्री मैन नहीं होते, तो इस हमले में उनकी मौत हो जाती।
गुंडागर्दी करना शिवसेना की आदत- अठावले
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, मदन शर्मा जी पर इतना हमला हुआ, हत्या के प्रयास का केस लगना चाहिए था लेकिन सरकार इनकी है इसलिए पुलिस पर दबाव लाकर मुकदमा लगाया। नौसेना के अधिकारी पर इस तरह हमला करना अच्छी बात नहीं है, उन्हें पुलिस में जाना चाहिए था। लेकिन इस तरह गुंडागर्दी करना शिवसेना की आदत है।
अठावले ने कहा, अभी कंगना रनौत को भी ड्रग के केस में फंसाने की कोशिश हो रही है, राज्य सरकार ने जांच करने के आदेश दिए हैं। जिस तरह कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा दी गई, उसी तरह की सुरक्षा मदन शर्मा को भी मिलनी चाहिए।