बीजेपी जानती महाराष्ट्र में 'मोदी के नाम' पर नहीं 'ठाकरे' के नाम पर वोट इसलिए 'एक ठाकरे' को चुराने में लगी: उद्धव ठाकरे

एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं। मंगलवार को राज ठाकरे को अमित शाह ने दिल्ली बुलाकर मुलाकात की थी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Mar 19, 2024 5:21 PM IST / Updated: Mar 19 2024, 10:52 PM IST

Uddhav Thackeray attacks on BJP: मनसे प्रमुख व बाला साहेब ठाकरे के भतीजा राज ठाकरे की मुलाकात के बाद पूर्व सीएम व शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने तंज कसा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अहसास है कि महाराष्ट्र में मोदी के नाम पर एक भी वोट नहीं मिलने वाला इसलिए वह एक ठाकरे को अपने पाले में करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने उनके पिता बाला साहेब ठाकरे की फोटो चुराई अब एक ठाकरे को चुराने में लगे हुए हैं।

एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) प्रमुख राज ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं। मंगलवार को राज ठाकरे को अमित शाह ने दिल्ली बुलाकर मुलाकात की थी।

बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि महाराष्ट्र में मोदी के नाम पर एक वोट नहीं

नांदेड़ जिले में एक सभा में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा अच्छी तरह से जानती है कि उन्हें महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलते हैं। लोग यहां बाल ठाकरे के नाम पर वोट करते हैं। इस अहसास ने भाजपा को बाहर से नेताओं को चुराने की कोशिश करने के लिए प्रेरित किया। सबसे पहले, उन्होंने बाल ठाकरे की तस्वीर चुराई, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज वे एक और ठाकरे को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। इसे ले लो। मेरे लोग और मैं ही काफी हैं।

उद्धव ठाकरे, जिनकी पार्टी विपक्षी महा विकास अघाड़ी और इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, ने यह भी दावा किया कि ईसाई और मुस्लिम भी उनके हिंदुत्व ब्रांड के साथ सहज हैं। उन्होंने कहा कि जब हम भाजपा के साथ थे तब शिवसेना (अविभाजित) की छवि खराब हो रही थी। लेकिन जब से हमने उनसे संबंध तोड़ लिया है, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के सदस्य भी कह रहे हैं कि उन्हें हमारी हिंदुत्व विचारधारा से कोई दिक्कत नहीं है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!