उद्धव ठाकरे : मंच पर रखा जाएगा यह खास सिंहासन, सामने आईं 5 तस्वीरों से पता चलती है मंच की भव्यता

Published : Nov 28, 2019, 02:08 PM ISTUpdated : Nov 28, 2019, 02:38 PM IST
उद्धव ठाकरे : मंच पर रखा जाएगा यह खास सिंहासन, सामने आईं 5 तस्वीरों से पता चलती है मंच की भव्यता

सार

उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। कार्यक्रम शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे से शुरू होगा। शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए सेट आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को बुलाया गया है, जो मंच तैयार कर रहे हैं। 

नई दिल्ली. उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। कार्यक्रम शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे से शुरू होगा। शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए सेट आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को बुलाया गया है, जो मंच तैयार कर रहे हैं। खास बात यह है कि मंच पर एक खास सिंहासन रखा जाएगा, जिसकी खासियत है इसकी भव्यता। कहा जा रहा है कि सिंहासन वैसा ही होगा, जैसा छत्रपति शिवाजी का था। सिंहासन के साथ राजमुद्रा रखी जाएगी। शिवाजी इसी राज मुद्रा के जरिए शासन किया करते थे। नितिन देसाई ने वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जोधा अकबर,  1942 अ लव स्टोरी, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के सेट तैयार किए हैं।

मंच पर रहेंगे 100 खास मेहमान 
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे कल शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण शिवाजी पार्क में होगा। यहां पर 70 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। 6 हजार स्क्वायर का मंच बनेगा, जिसपर 100 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। ग्राउंड पर 20 एलईडी भी लगाए जाएंगी, जिससे की ज्यादा भीड़ न हो और लोग मैदान के बाहर से भी शपथ ग्रहण देख सकें।

2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी करेंगे शिवाजी पार्क की सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 2,000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर रहेंगे। शिवाजी पार्क के बाहर मीना ठाकरे (शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मां) के स्टैच्यू को फूलों से सजाया गया है।

शिवाजी पार्क में ही शपथ ग्रहण क्यों?
मुंबई का शिवाजी पार्क दादर में स्थित है। यह शहर का सबसे बड़ा पार्क है। शिवाजी पार्क में कई राजनीतिक और सामाजिक समारोह हुए हैं। शिवाजी पार्क शिवसेना की राजनीतिक सभाओं का अभिन्न अंग रहा है। यहां शिवसेना की कई रैलियां हुई हैं।

30 अक्टूबर 1966 को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने दशहरा के अवसर पर पार्टी की पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। यानी शिवसेना की पहली रैली भी शिवाजी पार्क पर हुई थी। यहां पर बाला साहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली