उद्धव ठाकरे ने 31 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत, कहा- हवाई यात्रा शुरू करने के लिए चाहिए वक्त

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि राज्य में लॉकडाउन 31 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है।

मुंबई। देश में कोरोना से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वहां अब तक कोरोना संक्रमण के 47190 मामले सामने आ चुके हैं और 1577 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। बहरहाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मानना है कि लॉकडाउन लगाने से कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में मदद मिली है। बता दें कि मुंबई से प्रवासी मजदूरों का बड़ी संख्या में पलायन हुआ है। इसे लेकर उद्धव ठाकरे को आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। फिलहाल, लॉकडाउन के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने यह संकेत दिया है कि राज्य में 31 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। 

क्या कहा ठाकरे ने
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि 31 मई तके बाद लॉकडाउन खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी महामारी का खतरा कम नहीं हुआ है। वायरस तेजी से फैल रहा है, वैसे लॉकडाउन से इस पर कुछ काबू पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय काफी महत्वपूर्ण होगा। हमें लॉकडाउन को लेकर कोई भी कदम बहुत सावधानी के साथ उठाना होगा। उन्होंने डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।

Latest Videos

हवाई यात्रा बहाल करने के लिए मांग वक्त
उद्धव ठाकरे ने राज्य में हवाई सेवा बहाल करने के लिए केंद्र सरकार से वक्त मांगा है। उल्लेखनीय है कि 25 मई से डोमेस्टिक हवाई सेवा शुरू होनी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने आज सुबह नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है और हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियों के लिए कुछ वक्त मांगा है।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद