ऋषि सुनक ने परिवार संग किया ताज महल का दीदार, मोहब्बत की निशानी के साथ 5 शानदार फोटोज

ऋषि सुनक अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले वह फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक यूके के वित्त मंत्री रहे।

Sunak visited Agra Taj Mahal: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने शनिवार को अपने परिवार के साथ आगरा का ताजमहल (Taj Mahal) देखने पहुंचे। सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty), राज्यसभा सदस्य अपनी सास सुधा मूर्ति (Sudha Murty) और बेटियों कृष्णा व अनुष्का के साथ ताजमहल पहुंचे। पूर्व पीएम सुनक ने ताजमहल के विजिटर बुक में सिग्नेचर भी किए।

Latest Videos

ताजमहल के विजिटर बुक में ऋषि सुनक ने लिखा: वास्तव में एक अद्भुत अनुभव। दुनिया में बहुत कम स्थान ऐसे होते हैं जो लोगों को इस तरह जोड़ते हैं। हमारे बच्चों के लिए यह अविस्मरणीय रहेगा। हम इस शानदार मेहमाननवाजी के लिए आभारी हैं। अक्षता मूर्ति ने भी इस यात्रा को खास बताते हुए विजिटर बुक में लिखा: एक यादगार पल।

आगरा वालों से गर्मजोशी से मिले

पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनका परिवार आगरा में लोगों से भी मुलाकात किया। सुनक पूरे गर्मजोशी से मिले और भारतीय स्टाइल में हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। भारत पहुंचे सुनक ने परिवार संग मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच का भी आनंद लिया।

जयपुर लिटरेचर फेस्ट में भी हुए शामिल

1 फरवरी को सुनक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और सास-ससुर सुधा मूर्ति एवं नारायण मूर्ति के साथ शामिल हुए।

ढाई साल तक रहे ब्रिटेन के पीएम

ऋषि सुनक अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले वह फरवरी 2020 से जुलाई 2022 तक यूके के वित्त मंत्री (Chancellor of the Exchequer) रहे। वह जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक मुख्य सचिव (Chief Secretary to the Treasury) और 2018 से 2019 तक आवास मंत्रालय (Ministry of Housing, Communities and Local Government) में जूनियर मंत्री रहे।

राजनीति में आने से पहले सुनक का करियर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वित्त क्षेत्र में था। उन्होंने एक निवेश फर्म की सह-स्थापना की और कई देशों में काम किया। उन्होंने विनचेस्टर कॉलेज (Winchester College) से पढ़ाई की और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकोनॉमिक्स (PPE) की पढ़ाई की। वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में फुलब्राइट स्कॉलर (Fulbright Scholar) भी रहे, जहां उन्होंने एमबीए किया।

यह भी पढ़ें:

महंगाई बढ़ेगी और नौकरियों घटेगी? Trump के Reciprocal Tariffs से India पर क्या होगा असर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता