3 मिनट में बैंक का खजाना कर दिया साफ: दिनदहाड़े डकैती से हड़कंप

Published : Feb 15, 2025, 08:55 PM IST
indian Bank Robbery

सार

फेडरल बैंक (Federal Bank) की पोट्टा शाखा में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर 15 लाख रुपये की लूट।

Thrissur Bank Robbery: केरल के त्रिशूर जिले में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज बैंक डकैती की घटना सामने आई जिसमें एक हेलमेट पहने व्यक्ति ने चाकू की नोक पर फेडरल बैंक की पोट्टा शाखा से 15 लाख रुपये लूट लिए। महज तीन में चाकू के नोक पर डकैती को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन कोई सुराग फिलहाल उनतक नहीं पहुंचा सकी है। हालांकि, त्रिशुर ग्रामीण एसपी कृष्णकुमार ने बताया कि पुलिस को संदिग्ध के बारे में अहम सुराग मिले हैं।

कैसे अंजाम दी गई लूट?

लुटेरा स्कूटर पर सवार होकर बैंक पहुंचा। फेडरल बैंक की यह ब्रांच नेशनल हाईवे-544 की पॉकेट रोड पर स्थित है। दोपहर करीब 2 बजे बैंक में सिर्फ मैनेजर, कैशियर और एक चपरासी मौजूद थे, उस समय लुटेरे ने चाकू दिखाकर उन्हें धमकाया।

संदिग्ध ने स्टाफ को वॉशरूम में बंद कर दिया और कुर्सी के पैरों को दरवाजे के हैंडल में फंसा दिया ताकि वे बाहर न आ सकें। इसके बाद उसने दूसरी कुर्सी से कैश काउंटर को तोड़ा और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

बैंक में उस समय 500 रुपये के नोटों के बंडल समेत कुल 47 लाख रुपये मौजूद थे लेकिन लुटेरे ने केवल 15 लाख रुपये ही अपने साथ ले गया। पूरी घटना महज 2-3 मिनट के भीतर अंजाम दी गई।

सीसीटीवी में कैद हुआ लुटेरा, पहचान बनी चुनौती

हालांकि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों ने संदिग्ध की तस्वीरें कैद कर ली हैं, लेकिन हेलमेट और मास्क पहने होने के कारण उसकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस को शक है कि लुटेरा बैंक की कार्यप्रणाली से अच्छी तरह परिचित था।

संदिग्ध हिंदी में कर रहा था बात, पुलिस की अलग-अलग एंगल से जांच

एसपी कृष्णकुमार के अनुसार, संदिग्ध हिंदी भाषा में बात कर रहा था लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी उत्तर भारतीय राज्य से ही है। पुलिस विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और व्यक्ति शामिल था।

राज्यभर में तलाशी अभियान तेज, एसआईटी का गठन

त्रिशूर रेंज के डीआईजी हरिशंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नेतृत्व में इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित कर दिया गया है। फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। राज्य की सीमाओं और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस तलाशी अभियान चला रही।

पिछले साल हरियाणा गैंग ने की थी त्रिशूर में एटीएम लूट

27 सितंबर 2023 को हरियाणा की एक गैंग ने त्रिशूर में एसबीआई के तीन एटीएम लूटकर 68 लाख रुपये उड़ा लिए थे। उस समय वे एक कार से आए थे और लूट के बाद उसे कंटेनर ट्रक में लोड कर फरार हो गए थे। हालांकि, तमिलनाडु के नामक्कल में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था, जहां एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया था, जबकि छह अन्य गिरफ्तार हुए थे।

यह भी पढ़ें:

राजस्थान में सीनियर डॉक्टरों ने जूनियर्स पर बरपाया कहर, पटक-पटककर जानवरों की तरह मारा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day Security Alert: 30,000 जवान, AI स्मार्ट ग्लास और रियल-टाइम ट्रैकिंग से दिल्ली सील
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट