कर्नाटक: ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने गोवा के पूर्व विधायक को पीटा, हुई मौत, Video

Published : Feb 15, 2025, 07:42 PM ISTUpdated : Feb 15, 2025, 07:43 PM IST
Former Goa MLA Lavoo Suryaji Mamledar

सार

गोवा के पूर्व विधायक लवू सूर्याजी मामलेदार की बेलगावी में ऑटो चालक से झगड़े के बाद मौत हो गई। ऑटो से टक्कर के बाद हुए विवाद में चालक ने उन्हें थप्पड़ मारा, जिसके बाद लॉज की सीढ़ियों पर चढ़ते समय वे गिर पड़े और अस्पताल में मृत घोषित किए गए।

Former Goa MLA Lavoo Suryaji Murder: कर्नाटक के बेलगावी में मामूली विवाद के चलते एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने गोवा के पूर्व विधायक लवू सूर्याजी मामलेदार की पिटाई कर दी। इसके चलते पूर्व विधायक की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी। 68 साल के मामलेदार 2012 से 2017 तक पोंडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। उन्होंने खड़े बाजार स्थित श्रीनिवास लॉज में एक होटल बुक किया था। जैसे ही उनकी कार इलाके की एक संकरी गली में घुसी एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

लॉज की सीढ़ियां चढ़ते समय गिरे लवू सूर्याजी मामलेदार

ऑटो रिक्शा ड्राइवर की पहचान मुजाहिद सनदी के रूप में हुई है। विवाद बढ़ने पर उसने मामलेदार को कई थप्पड़ मारे। घटना के कुछ देर बाद ही पूर्व कांग्रेस नेता मामलेदार लॉज की सीढ़ियां चढ़ते समय गिर पड़े। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- वीरप्पन की खौफनाक कहानी: जानें यह डकैत कैसे निकालता था हाथी दांत?

पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने लॉज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद आरोपी ऑटो-रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बेलगावी के डीसीपी जगदीश रोहन ने कहा, "मामलेदार की कार और ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर के बाद यह घटना हुई। झगड़े के दौरान ऑटो चालक ने मामलेदार को थप्पड़ मारा। कुछ ही देर बाद जब मामलेदार अपने लॉज की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो वह अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत बेलगाम के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोपहर करीब 2 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।"

यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिनव चंद्रचूड़ जो रणवीर अल्लाहाबादिया के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान