
नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बोरिस जॉनसन की अगवानी की। जॉनसन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन गुजरात का दौरा करने के बाद दिल्ली पहुंचे। राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली में यूके के पीएम का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बधाई दी।
ट्विटर पर चंद्रशेखर ने दी जानकारी
उनकी अगवानी के बाद राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सभी सहयोगियों की ओर से मुझे दिल्ली में यूनाइटेड किंगडम के पीएम बोरिस जॉनसन का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। प्रधान मंत्री बनने के बाद बोरिस जॉनसन की यह भारत की पहली बड़ी यात्रा है। उम्मीद की जाती है कि यह एयरोस्पेस, रक्षा और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने के अलावा दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को बढ़ावा देगी।
मोदी ने हाइड्रोजन मिशन के लिए ब्रिटेन को आमंत्रित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेश पीएम बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को ‘रोडमैप 2030' सहित तमाम मुद्दों पर बात की और इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया। रक्षा और सुरक्षा पर भी दोनों नेताओं ने नए और ज्यादा बेहतर संबंधों पर बात की। मोदी ने भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन को न्योता दिया है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने इस साल के अंत तक एफटीए को अंतिम रूप देने की दिशा में पूरा प्रयास करने का निर्णय लिया है। बोरिस जॉनसन ने मुक्त व्यापार समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि इस विषय पर बातचीत में चार चरण पूरे हुए हैं और अगले सप्ताह अगले दौर की वार्ता होगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉनसन से यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कूटनीति के जरिये इस मसले का हल निकालने की बात की।
यह भी पढ़ें
गुजरात में अपनी खातिरदारी से खुश हुए बोरिस जॉनसन, कहा- खुद को सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा
बुलडोजर पर चढ़कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया पोज, यूक्रेन संकट पर भारत को लेकर दिया यह बयान
बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते खतरे के अलावा यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने पर हुई चर्चा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.