Keir Starmer: तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत, ट्रंप के डेड इकोनॉमी पर यूके के पीएम ने दिया जवाब

Published : Oct 09, 2025, 03:43 PM IST
Narendra Modi With Keir Starmer

सार

India Economy: यूके के पीएम कीर स्टारमर ने कहा है कि भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की इकोनॉमी को डेड बताए जाने का जवाब दिया है।

Keir Starmer India Visit: यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भारत की यात्रा पर हैं। उन्होंने पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को मृत कहे जाने का जवाब दिया है। यूके के पीएम ने कहा कि भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका देश भारत की विकास यात्रा में भागीदार बनना चाहता है। यूके के पीएम ने कहा,

नमस्कार दोस्तों... मैं प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूं। भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। आपका विजन 2047 तक विकसित भारत बनाने की है। यहां आने के बाद से मैंने जो कुछ भी देखा है, वह मेरे लिए इस बात का पक्का सबूत है कि आप सफलता की राह पर हैं। हम इस सफर में साझेदार बनना चाहते हैं।

 

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को कहा था मृत

स्टार्मर 100 से अधिक सीईओ, उद्यमियों, विश्वविद्यालय के कुलपतियों और सांस्कृतिक नेताओं के अब तक के सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। इसी साल जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताया था।

यूके के पीएम ने अपने बयान से ट्रंप को जवाब दिया है कि भारत की अर्थव्यवस्था "मृत" नहीं है। जुलाई में नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत के साथ संबंधों में आई खटास के बीच, ट्रंप ने भारत को "मृत अर्थव्यवस्था" करार दिया था। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कहा था, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता, वे दोनों मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गिरा सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- PM Modi-Keir Starmer Meeting: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में खोलेंगी कैंपस, पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने अहम मुद्दों पर की बात

ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय दिया जब उन्होंने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है। 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने के चलते जुर्माना के रूप में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- 2027 तक कचरे से दौलत बनाएंगे नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री ने बताया जबरदस्त प्लान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया