युद्धग्रस्त यूक्रेन तक पहुंची मोदी सरकार, पिसोचिन में फंसे छात्रों के लिए भेजी तीन बसें

Published : Mar 05, 2022, 07:34 PM ISTUpdated : Mar 05, 2022, 10:13 PM IST
युद्धग्रस्त यूक्रेन तक पहुंची मोदी सरकार, पिसोचिन में फंसे छात्रों के लिए भेजी तीन बसें

सार

युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों को निकालने में मोदी सरकार का ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) तेजी से चल रहा है। कभी रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात कर हमले रुकवाकर पीएम मोदी छात्रों को सुरक्षित बॉर्डर के देशों तक पहुंचा रहे हैं तो कभी पिसोचिन तक बसें भेजकर। अब तक 13 हजार से अधिक लोगाें को सरकार निकाल चुकी है।   

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे छात्रों (Students in Ukraine) को निकालने के लिए मोदी सरकार युद्धस्तर पर अभियान चला रही है। शनिवार को सरकार ने पिसोचिन तक तीन बसें भेजीं। इन बसों के जरिये छात्रों को यूक्रेन के बॉर्डर (Ukraine border) तक लाया जा रहा है। माइनस तापमान वाले इलाके में भारतीय दूतावास की तरफ से भेजी गई यह बस गुनगुनी धूप का अहसास कराने वाली थी। 

अगले कुछ घंटे में पिसोचिन से सभी को निकाल लेंगे
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिसोचिन और खार्किव से अगले कुछ घंटों में हम सभी को बाहर निकालने में सक्षम होंगे। मंत्रालय ने कहा कि जहां तक हमे जानकारी है कि अभी खारकीव में कोई नहीं बचा है। अब पूरा फोकस सुमी पर है। वहां चुनौतियां बहुत सारी हैं। दरअसल, सुमी में हिंसा जारी है। इस वजह से वहां परिवहन के साधनों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि सुमी के लिए हम कोशिश कर रहे हैं कि युद्धविराम की स्थिति बनाएं। 

यह भी पढ़ें-रूसी सैनिकों को देखकर भागे नहीं, वे भारतीयों को गोली नहीं मारेंगे, एक गलती से घायल हुआ ये छात्र

2,900 लोग पिछले 24 घंटे में स्वदेश लौटे 
पिछले चौबीस घंटे में 15 उड़ानें भारत आई हैं। इनमें 2,900 लोग यूक्रेन से स्वदेश लौटे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक यूक्रेन से 13,300 नागरिकों को भारत लाया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर छात्र हैं। अगले 24 घंटों के लिए 13 उड़ानें तय हैं। 

यह भी पढ़ें यूक्रेन से 229 छात्रों को लेकर इंडिगो का विशेष विमान रोमानिया से दिल्ली पहुंचा, खार्किव में कई धमाके

रूस ने कई शहरों को खंडहर बनाया
यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव पर रूस कई दिनों से लगातार हमले कर रहा है। खबरों के मुताबिक करीब 20 फीसदी यूक्रेन पर रूस ने कब्जा कर लिया है। उसके दो परमाणु ऊर्जा प्लांटों पर भी अब रूसी सेना का कब्जा है। हमले के 11वें दिन रूस ने दो शहरों में सीजफायर कर स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए कॉरिडोर बनाया। रूस का कहना है कि वह नागरिकों पर हमले नहीं कर रहा है, जबकि उसके हमले में एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा समेत यूक्रेन के भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। 
आतंकवादियों ने सैन्य अड्डा उड़ाया, कम से कम 27 मौत, सेना ने किया Al Qaeda और IS के 70 आतंकियों का encounter

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम