सुमी से सुरक्षित लौटा बेटा तो रो पड़े कश्मीर के संजय पंडित, बोले- ये मेरा नहीं, मोदीजी का बेटा वापस लौटा है

Published : Mar 11, 2022, 05:11 PM IST
सुमी से सुरक्षित लौटा बेटा तो रो पड़े कश्मीर के संजय पंडित, बोले- ये मेरा नहीं, मोदीजी का बेटा वापस लौटा है

सार

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए मोदी सरकार 77 फ्लाइट चला चुकी है। इनमें अधिकांश फ्लाइट एअर इंडिया की थीं, जबकि इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट भी ऑपरेट की गईं। इसके अलावा एयरफोर्स के सी-17 विमान भी इस ऑपरेशन में लगाए गए हैं। शुक्रवार को कश्मीर का एक छात्र लौटा तो उसे पिता रो पड़े। उन्होंने कहा- मोदीजी ने इसे बचाया है।  

श्रीनगर। यूक्रेन के सुमी में फंसे छात्रों को निकालना सबसे मुश्किल भरा ऑपरेशन था। वहां फंसे 700 छात्रों की चिंता पीएम मोदी को थी, इसीलिए उन्होंने यूक्रेन और रूस दोनों के अधिकारियों से बात की और वहां फंसे छात्रों को निकाला। 
आज ऑपरेशन गंगा के तहत आई उड़ान में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निवासी संजय पंडित का बेटा ध्रुव वापस आया तो उसे देखकर संजय के आंसू छलक उठे। उन्होंने रूंधे गले से कहा- यह मेरा बेटा नहीं, मोदीजी का बेटा वापस आया है। वो बेटे को लेकर वापस आए हैं। 

बेटे ने कहा- सिर्फ पानी पिला दो 
संजय ने बताया कि सुमी में हालात बहुत खतरनाक थे। हमलों के बीच आवाजाही के लिए परिवहन का कोई साधन नहीं था। लगातार मिसाइलों और गोलियों की आवाजों के बीच जान बचाने के लिए छात्र बंकर में रुके थे। खाना नहीं था। चारों तरफ जमी बर्फ में पीने के पानी तक की दिक्कत थी। इतनी विषम परिस्थितियों में इन बच्चों ने वहां किसी तरह दिन काटे। संजय ने बताया कि उनके बेटे के वापस लौटने पर हमने उससे कुछ खाने के लिए पूछा तो उसने सिर्फ पानी पिलाने को कहा। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार का बहुत आभारी हूं, जो उन्होंने इन छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकाला। 

आज 242 छात्रों को लेकर पहुंची फ्लाइट
यूक्रेन के पूर्वोत्तर क्षेत्र सुमी(City in Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी हो गई है। ऑपरेशन गंगा(Operation Ganga) के तहत 242 भारतीय नागरिकों(Indian citizens) को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट पोलैंड से नई दिल्ली पहुंची। इन लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपति को फोन तक लगाया था, ताकि उन पर कोई हमला न हो। एक छात्रा ने कहा-हम वापस अपने देश आकर बहुत खुश हैं, वहां की हालत अभी खराब है। हम भारत सरकार को धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और बिना मांगे इतना कुछ किया।

यह भी पढ़ें Election result 2022 : देश के नक्शे में कांग्रेस एक और राज्य से गायब हो गई, भाजपा चारों राज्यों में कायम

ऑपरेशन गंगा के तहत 77 फ्लाइट चल चुकीं
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए मोदी सरकार 77 फ्लाइट चला चुकी है। इनमें अधिकांश फ्लाइट एअर इंडिया की थीं, जबकि इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट भी ऑपरेट की गईं। इसके अलावा एयरफोर्स के सी-17 विमान भी इस ऑपरेशन में लगाए गए हैं। अभी भी रोजाना उड़ानें भारतीय छात्रों को लेकर पहुंच रही हैं। 

यह भी पढ़ें 24 साल की पायलट ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से 800 से अधिक भारतीयों को निकाला, पोलैंड और हंगरी से भरी उड़ानें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक