तेलंगाना के पेद्दापल्ली में 8 साल से बन रहा पुल ढहा, तेज हवा नहीं झेल सका और...

संयोग अच्छा था कि कुछ ही मिनट पहले एक बारातियों से भरी एक बस उधर से गुजरी थी। बस में कम से कम 65 लोग सवार थे।

हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा सोमवार की रात में ढह गया। तेज हवाओं के चलने के दौरान पुल का हिस्सा ढह गया। करीब 100 फीट की दूरी पर स्थित दो खंभों के बीच के पांच में से दो कंक्रीट गार्डर रात में गिर गए। लोगों का कहना है कि बचे तीन अन्य भी जल्द ढह जाएंगे। संयोग अच्छा था कि कुछ ही मिनट पहले एक बारातियों से भरी एक बस उधर से गुजरी थी। बस में कम से कम 65 लोग सवार थे।

कई शहरों की दूरी कम करने के लिए बन रहा था पुल

Latest Videos

मनेर नदी पर पेद्दापल्ली क्षेत्र में लगभग एक किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाना था। इस पुल के निर्माण का उद्धाटन साल 2016 में तेलंगाना के तत्कालीन विधानसभा अध्यख एस मधुसूदन चारी और स्थानीय विधायक पुट्टा मधु ने किया था। इस पुल के निर्माण खातिर उस समय करीब 49 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। अगर यह पुल बनकर तैयार हो जाता तो यह तीन शहरों मंथनी, परकल और जम्मीकुंटा के बीच की दूरी करीब 50 किलोमीटर तक कम कर देगा। यह पुल भूपालपल्ली में तेकुमातला मंडल में गार्मिलापल्लू को पेद्दापल्ली में ओडेडेडु से जोड़ने के लिए था। लेकिन 8 साल में यह पुल पूरा नहीं हो सका।

8 साल में पुल नहीं हो सका पूरा

स्थानीय लोगों की मानें तो पुल के शिलान्यास के बाद काम तेजी से शुरू हुआ। लेकिन एक-दो साल में ही पुल बनाने वाले ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। उसने कमीशन का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। उधर, पुल का काम ठप होने के बाद ठेकेदार का बकाया भुगतान विभाग ने नहीं किया।

निर्माणाधीन पुल क्षेत्र के ओडेडु गांव के सरपंच रहे सिरिकोंडा बक्का राव ने बताया कि उसी ठेकेदार ने वेमुलावाड़ा में एक पुल बनाया था जो 2021 में भारी बारिश के दौरान बह गया था। उन्होंने कहा कि पेद्दापल्ली क्षेत्र के ग्रामीण बीते पांच साल से पुल के नीचे मिट्टी बिछाकर किसी तरह आ जा रह रहे हैं। पुल बनने की आस भी खत्म होती जा रही है। एक अन्य लोकल संदीप राव ने कहा कि देरी की वजह से परियोजना की लागत बढ़ा दी गई। पिछले साल 60 फीसदी काम पूरा हुए बिना ही अनुमानित लागत में 11 करोड़ रुपये और जोड़ दिए गए।

यह भी पढ़ें:

दाऊदी बोहरा समुदाय के नेता बने रहेंगे सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन, बॉम्बे हाईकोर्ट ने भतीजे की याचिका को किया खारिज

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde