PM Modi Interview: खाड़ी देशों से संबंध और कोविड: 4 देशों का नाम लेकर मोदी ने बताई संबंधों की ताकत

Published : Apr 23, 2024, 05:15 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 12:44 PM IST
PM Modi exclusive interview

सार

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे कोविड के दौरान खाड़ी देशों से अच्छे संबंधों का फायदा हमें मिला।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

मोदीजी! आप चिंता न करें, हम उनकी केयर करेंगे

पीएम मोदी ने खाड़ी देशों से भारत के अच्छे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा- कोविड के समय वहां से लोग भाग रहे थे, तो इन सभी देशों के लोगों ने मुझे मैसेज किया कि मोदीजी, ये हमारे ही भाई हैं। आप चिंता मत कीजिए, कोविड में हम उनकी केयर करेंगे। तो संबंधों का लाभ मेरे देश के नागरिकों को मिलना चाहिए और मैं दे रहा हूं।

PM ने 4 देशों का नाम लेकर बताई संबंधों की ताकत

पीएम ने आगे कहा- यमन में बहुत भारी बमबारी चल रही थी। हमें वहां से 5 हजार लोगों को बाहर निकालना था। ये अच्छे संबंध थे कि मैं बमबारी रुकवाने में सफल हुआ और उनको वापस लाया। इसी तरह, 2023 में सूडान में जब आंतरिक रूप से दो सेनाएं आपस में लड़ रही थीं, तो हम भारतीय नागरिकों को निकालकर लाए। सऊदी की जेलों में हमारे केरल के करीब 850 लोग थे। मैंने सऊदी से बात की और मेरी रिक्वेस्ट पर उन्होंने सभी लोगों को बरी कर दिया और वो हिंदुस्तान वापस आ गए। कतर में, नेवी के 8 अफसरों को फांसी की सजा हुई थी। मैं वहां के राजा का आभारी हूं कि उन्होंने सभी को माफी दी। ये हमारे संबंधों की ताकत है।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट