कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल

कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे हो चुके हैं. अब तक मांगें नहीं माने जाने से नाराज किसान बड़ी संख्या में दिल्ली-यूपी पर गाजीपुर पहुंच रहे हैं. 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2021 3:36 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली बार्डर पर धरना दे रहे किसानों से धरना खत्म करने की अपील की है। तोमर ने कहा कि सरकार किसानों से 11 राउंड बातचीत कर चुकी है। कृषि बिल किसानों की बेहतरी के लिए है। अगर किसी मुद्दे पर आपत्ति है तो वह बातचीत से हल किया जा सकता है।

सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने का काम किया

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने तीन कृषि कानूनों को लागू किया। यह किसानों की बेहतरी के लिए है। केंद्र सरकार ने एमएसपी को बढ़ाया है, एमएसपी पर अधिक से अधिक खरीद की जा रही है। 

देश के अधिकतर लोग कानून के पक्ष में

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश का अधिकतर हिस्सा कृषि कानूनों के सपोर्ट में है। अगर किसानों को कानून के खिलाफ कोई आपत्ति है तो सरकार उनकी बात सुनने और उस पर बातचीत कर सकती है। 
 

Share this article
click me!