
Union Cabinet Decision: दुर्गा पूजा और दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने रेलवे में काम करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रेलकर्मियों के बोनस को मंजूरी दी गई। सरकार PLB (Productivity Linked Bonus) के रूप में रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन जितना बोनस देगी। इसपर सरकार को 1865.68 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
रेलवे कर्मचारी को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले किया जाता है। इस साल लगभग 10.91 लाख रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। पीएलबी का भुगतान, रेलवे के प्रदर्शन में सुधार के लिए काम करने के चलते कर्मचारियों को दिया जाता है।
प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर अधिकतम देय पीएलबी राशि 17,951 रुपए है। यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेल कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप 'सी' कर्मचारियों को दी जाएगी। वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 1614.90 मिलियन टन सामान और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को ढोया है।
यह भी पढ़ें- दशहरा-दिवाली पर घर नहीं, जेल पहुंचा देगी ट्रेन में की गई ये 7 गलतियां
रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान दुर्गा पूजा और दीवाली से पहले किए गया है। इन दोनों पर्वों में भारत के लोग जमकर खरीददारी करते हैं। कार, बाइक हो या कपड़े, इस त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक देखने लायक होती है। सरकार बहुत से सामानों पर जीएसटी दरें कम कर पहले से ही उत्साह का माहौल बना रखा है। अब रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया गया है। उम्मीद है कि रेलवे कर्मचारी अतिरिक्त आमदनी का इस्तेमाल खरीददारी में करेंगे। लोग अपनी जरूरत और शौक की चीजें खरीदने पर खर्च करेंगे। इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- रेलवे का तोहफा: आने-जाने का टिकट साथ बुक कराओ, 20% डिस्काउंट पाओ!