NEET में 99.99% से पास किया एग्जाम, MBBS में एडमिशन लेने से पहले कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया दर्द

Published : Sep 24, 2025, 03:00 PM IST
NEET Topper Student

सार

NEET Topper Student: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 19 साल के एमबीबीएस छात्र अनुराग अनिल बोरकार ने कॉलेज में दाखिला लेने से पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

NEET Topper Student: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। 19 साल के एमबीबीएस छात्र अनुराग अनिल बोरकार ने कॉलेज में दाखिला लेने से पहले घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई। जिस NEET UG 2025 परीक्षा को पास करने के लिए छात्र सालों मेहनत करते हैं, उसमें अनुराग ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और ओबीसी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 1475 प्राप्त की थी। लेकिन इसके बावजूद, उसने कॉलेज में दाखिला लेने से पहले आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह डॉक्टर नहीं बनना चाहता था।

सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

सिंदेवाही तालुका के नवारगांव निवासी अनुराग अपने परिवार के साथ रहता था। NEET में सफलता पाने के बाद वह MBBS में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसी दिन उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसके पास से मिला सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि वह डॉक्टर नहीं बनना चाहता।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सनसनीखेज हत्या: महिला का सिर चापड़ से किया अलग, दूसरी महिला की उंगली भी काटी, मचा हड़कंप

अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, अनुराग गोरखपुर जाने से पहले ही अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि पुलिस ने उसका पूरा खुलासा नहीं किया है। लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनुराग डॉक्टर नहीं बनना चाहता था, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। नीट यूजी पास करने के लिए बच्चे सालों मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार दबाव और अपेक्षाओं के चलते कुछ छात्र डिप्रेशन में चले जाते हैं। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight Crisis: इंडिगो में कब तक ठीक होंगे हालात, सीईओ का बड़ा खुलासा
'स्टेट डिनर' में क्यों नहीं बुलाए गए राहुल गांधी-खड़गे? शशि थरूर को मिला न्योता