केंद्र ने वैक्सीन फ्री दिया तो आई वैक्सीनेशन में तेजी, राज्य सरकारों के पास प्लानिंग की कमीः डाॅ.हर्षवर्धन

डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों को जुलाई महीने में वैक्सीन सप्लाई के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी गई थी। कब कितनी वैक्सीन उनको मिलेगी यह जानने के बाद भी गलत बयानबाजी हो रही है। हमने राज्यों को यह डेटा उपलब्ध करा दिया है कि किस दिन कितनी वैक्सीन भेजी जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2021 8:57 AM IST / Updated: Jul 01 2021, 02:31 PM IST

नई दिल्ली। भारत में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने गैरजिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया है। डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि जब से केंद्र सरकार ने 75 प्रतिशत वैक्सीन फ्री में देना शुरू किया है तब से ही देश में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है। अकेले जून में 11.50 करोड़ डोज दिया गया। लेकिन कुछ लोग दुष्प्रचार कर घटिया राजनीति में लगे हुए हैं।

राज्यों को पहले ही जुलाई में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बताया गया

Latest Videos

डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों को जुलाई महीने में वैक्सीन सप्लाई के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी गई थी। कब कितनी वैक्सीन उनको मिलेगी यह जानने के बाद भी गलत बयानबाजी हो रही है। हमने राज्यों को यह डेटा उपलब्ध करा दिया है कि किस दिन कितनी वैक्सीन भेजी जाएगी। 

 

अगर राज्यों को दिक्कत है तो उनको बेहतर प्लान करना चाहिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर राज्यों को वैक्सीन के बारे में कोई दिक्कत है तो उनको बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए। राज्यों के भीतर वैक्सीन पहुंचाने या उसके रखरखाव की सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। उनको राजनीति करने के बजाय अपने अपने राज्यों में बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए। राज्य सरकारें गुड गवर्नेंस की बजाय राजनीति में पड़ी हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts