Dubai Expo 2020: 'मेक इन इंडिया' को मजबूत करने इन्वेस्टर्स को भारत आने का निमंत्रण

Published : Dec 14, 2021, 02:01 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 02:03 PM IST
Dubai Expo 2020: 'मेक इन इंडिया' को मजबूत करने इन्वेस्टर्स को भारत आने का निमंत्रण

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने दुबई में आयोजित एक्सपो 2020 में भारतीय मंडप का अवलोकन किया। उन्होंने मेक इन इंडिया(Make in India) को और मजबूत बनाने इन्वेस्टर्स को भारत आने का निमंत्रण दिया।

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने 13 दिसंबर को दुबई में आयोजित एक्सपो 2020 में भारतीय मंडप का अवलोकन किया। उन्होंने मेक इन इंडिया(Make in India) को और मजबूत बनाने इन्वेस्टर्स को भारत आने का निमंत्रण दिया। डॉ. मंडाविया ने tweet करके कहा-दुबई एक्सपो 2020 में #IndiaPavilion को देखने का अवसर मिला। मुझे विश्वास है कि यहां प्रदर्शित हमारी समृद्ध विरासत, संस्कृति और आजादी से न्यू इंडिया के निर्माण तक की 75 साल की यात्रा की झांकी दुनियाभर के लोगों को जरूर आकर्षित करेगी।

भारत में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं
भारतीय मंडप को सम्बोधित करते हुए मंडाविया ने कहा, “निवेशकों के लिए भारत में अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है, वहां व्यापार सुगमता की बहुत सुविधा है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गति तेज हो गई है।” उन्होंने कहा कि मध्य वर्ग का विस्तार हो रहा और खपत-शक्ति भी बढ़ रही है।

कोविड में भारत की क्षमता का जिक्र किया
कोविड-19 के खिलाफ भारत की शानदार लड़ाई को रेखांकित करते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “वैक्सीन निर्माण सेक्टर में भारत दुनिया का नेतृत्व करता है। दो भारतीय कंपनियों ने केवल अनुसंधान तथा विकास ही नहीं किया, बल्कि देश में वैक्सीनों का निर्माण भी किया। हमारी वैक्सीन निर्माण क्षमता प्रति माह 310 मिलियन डोज की है। हमारी टीका योग्य 86 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज और 18 वर्ष आयु से ऊपर की 55 प्रतिशत आबादी को दूसरी डोज लग चुकी है। यह भारत की शक्ति का परिचायक है।”

‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का उदाहरण
डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के सिद्धांत को आगे बढ़ाया है। हम दुनिया भर को ‘भारत-निर्मित, भारत-अन्वेषित’ वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं और कोविड-19 से सुरक्षा के लिये सबकी सहायता कर रहे हैं। ”

भारतीय मंडप के आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा, “मंडप में भारत की समृद्ध संस्कृति और उसकी 75 वर्ष की यात्रा पेश की गई है। साथ ही भारत के उद्योगों और विकास की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराई गई है। ‘नया और आत्मनिर्भर भारत’ की विषयवस्तु के आधार पर मंडप में वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत का सच्चा चित्रण किया गया है तथा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत दिखाई गई है।”

भारतीय मंडप से प्रेषित ट्वीट संदेश में डॉ. मंडाविया ने कहा, “#Expo2020Dubai के #IndiaPavilion में @FICCI_India के पदाधिकारियों से भेंट हुई। फार्मा और स्वास्थ्य सेक्टर सम्बंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। भारत के स्वास्थ्य सेक्टर में बदलाव लाने, उसे मजबूत बनाने, उसकी शक्ति को बढ़ाने तथा सेक्टर को आत्मनिर्मर बनाने के लिये मोदी सरकार लगातार काम कर रही है।”

डॉ. मंडाविया ने डीपी वर्ल्ड के समूह अध्यक्ष और सीईओ महामहिम सुलतान अहमद बिन सुलेमान से भी मुलाकात की तथा एक्सपो 2020 में संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सऊदी अरब के मंडपो का दौरा किया।

यह भी पढ़ें
लगातार पांचवे हफ्ते Bitcoin में गिरावट, ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी नीचे
Gold And Silver Price Today : कम हो गई हैं सोना की कीमत, यहां जानिए 10 ग्राम सोने का भाव
Time Person Of The Year Award मिलने से पहले 40 दिन में बदल गई Elon Musk की Economy

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली