केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को डॉक्ट्रेट की उपाधि, इस विवि ने अवार्ड की डिग्री

Published : Oct 05, 2021, 09:36 PM ISTUpdated : Oct 05, 2021, 09:46 PM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को डॉक्ट्रेट की उपाधि, इस विवि ने अवार्ड की डिग्री

सार

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'यह पीएचडी की यात्रा मुझे स्थूल ज्ञान से सूक्ष्म ज्ञान की तरफ ले गई है। यह मेरे जीवन की बहुत अहम उपलब्धि है। विश्वविद्यालय मेरे गाइड तथा शोधयात्रा में मेरा सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद करता हूं।' 

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने पीएचडी (Ph.D) की उपाधि हासिल कर ली है। मंडाविया ने खुद ट्वीट कर अपनी उपलब्धि को साझा किया है। 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'यह पीएचडी की यात्रा मुझे स्थूल ज्ञान से सूक्ष्म ज्ञान की तरफ ले गई है। यह मेरे जीवन की बहुत अहम उपलब्धि है। विश्वविद्यालय मेरे गाइड तथा शोधयात्रा में मेरा सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद करता हूं।' 

इस विश्वविद्यालय से मिली मंडाविया को डिग्री

मनसुख मंडाविया ने पीएचडी उपाधि महाराजा कृष्णकुमार सिंह जी भावनगर विश्वविद्यालय (Maharaja KrishnaKumar Singh Ji Bhavnagar University) से प्राप्त किया है। केंद्रीय मंत्री ने सामुदायिक विकास और भविष्य की चुनौतियों में ग्राम विद्यापीठों की भूमिका पर शोध किया है। 

विश्वविद्यालय ने भी ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पीएचडी अवार्ड करने के बाद विश्वविद्यालय ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है। यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर कहा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे विद्यार्थी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सामुदायिक विकास और भविष्य की चुनौतियों में ग्राम विद्यापीठों की भूमिका पर पीएचडी की उपाधि हासिल की है।' केंद्रीय मंत्री ने 18 दिसंबर, 2017 से PhD की पढ़ाई की शुरुआत की थी। 1 अक्टूबर, 2021 को उनकी पीएचडी डिग्री पूरी हुई है।

यह भी पढ़ें: 

JIMEX: समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए भारत-जापान मिलकर करेंगे अभ्यास

तालिबान ने सिखों के पवित्र करता परवन गुरुद्वारे पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद बनाया कइयों को बंधक

यूनिसेफ रिपोर्ट: भारत में 15 से 24 साल के युवकों में 14 प्रतिशत बेहद उदास

दुनिया की आधुनिकतम डिफेंस सिस्टम से लैस होगी भारतीय वायुसेना, 400 किमी तक एक साथ 36 टारगेट को करेगा ध्वस्त

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?