केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को डॉक्ट्रेट की उपाधि, इस विवि ने अवार्ड की डिग्री

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'यह पीएचडी की यात्रा मुझे स्थूल ज्ञान से सूक्ष्म ज्ञान की तरफ ले गई है। यह मेरे जीवन की बहुत अहम उपलब्धि है। विश्वविद्यालय मेरे गाइड तथा शोधयात्रा में मेरा सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद करता हूं।' 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 4:06 PM IST / Updated: Oct 05 2021, 09:46 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने पीएचडी (Ph.D) की उपाधि हासिल कर ली है। मंडाविया ने खुद ट्वीट कर अपनी उपलब्धि को साझा किया है। 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'यह पीएचडी की यात्रा मुझे स्थूल ज्ञान से सूक्ष्म ज्ञान की तरफ ले गई है। यह मेरे जीवन की बहुत अहम उपलब्धि है। विश्वविद्यालय मेरे गाइड तथा शोधयात्रा में मेरा सहयोग देने वाले सभी का धन्यवाद करता हूं।' 

Latest Videos

इस विश्वविद्यालय से मिली मंडाविया को डिग्री

मनसुख मंडाविया ने पीएचडी उपाधि महाराजा कृष्णकुमार सिंह जी भावनगर विश्वविद्यालय (Maharaja KrishnaKumar Singh Ji Bhavnagar University) से प्राप्त किया है। केंद्रीय मंत्री ने सामुदायिक विकास और भविष्य की चुनौतियों में ग्राम विद्यापीठों की भूमिका पर शोध किया है। 

विश्वविद्यालय ने भी ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पीएचडी अवार्ड करने के बाद विश्वविद्यालय ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है। यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर कहा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे विद्यार्थी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सामुदायिक विकास और भविष्य की चुनौतियों में ग्राम विद्यापीठों की भूमिका पर पीएचडी की उपाधि हासिल की है।' केंद्रीय मंत्री ने 18 दिसंबर, 2017 से PhD की पढ़ाई की शुरुआत की थी। 1 अक्टूबर, 2021 को उनकी पीएचडी डिग्री पूरी हुई है।

यह भी पढ़ें: 

JIMEX: समुद्री ताकत बढ़ाने के लिए भारत-जापान मिलकर करेंगे अभ्यास

तालिबान ने सिखों के पवित्र करता परवन गुरुद्वारे पर बोला हमला, तोड़फोड़ के बाद बनाया कइयों को बंधक

यूनिसेफ रिपोर्ट: भारत में 15 से 24 साल के युवकों में 14 प्रतिशत बेहद उदास

दुनिया की आधुनिकतम डिफेंस सिस्टम से लैस होगी भारतीय वायुसेना, 400 किमी तक एक साथ 36 टारगेट को करेगा ध्वस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
Amit Shah LIVE: विशाल जनसभा छतरपुर, झारखंड
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts