
नई दिल्ली. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 3,86,791 टेस्ट हो गए हैं। अकेले शनिवार को 37,173 टेस्ट हुए। इनमें से 7,886 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए। भारत में कुल 15712 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया, अब तक भारत में 507 लोगों की मौत हो चुकी है।
लव अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1334 मामले सामने आए हैं। 27 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 507 हो गई है।
'43 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई मामला नहीं आया सामने'
उन्होंने बताया, 2331 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुक हैं। 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा कुल मामलों में से 14.19% मामले ठीक हो चुके हैं।
'2144 अस्पतालों में हो रहा इलाज'
लव अग्रवाल ने बताया, भारत में कोरोना के इलाज के लिए 755 हॉस्पिटल तैयार किए जा चुके हैं। वहीं, 1389 हेल्थ केयर सेंटर में भी कोरोना का इलाज चल रहा है। देश में कुल 2144 जगहों पर कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज की व्यवस्था है।
'कोरोना के खिलाफ जारी है जंग'
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, हमारी कोरोना के साथ लड़ाई अभी भी जारी है। ऐसे क्षेत्र जो कंटेनमेंट जोन्स में नहीं आते हैं और जिनमें कई गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है। वहां सावधानियां बरती जानी चाहिए। छूट वास्तविक परिस्थितियों का आंकलन करके ही दी जाए। इसके अलावा जिला अधिकारियों को उद्योग समूहों के साथ सहयोग से राज्य के भीतर ही मजदूरों को उनके काम की जगह पर ट्रांसफर करने की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे न केवल आर्थिक गतिविधियों में मदद मिलेगी बल्कि मजदूरों को रोजगार के अवसर भी मिलने लगेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.